विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 4 December 2014

घटना का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी सड़क पर उतरेंगे : इन्दू सिंह

जौनपुर। व्यापार मंडल के अध्यक्ष इन्दू सिंह ने गुरूवार के दिन बातचीत के दौरान जिले में बढ़ते आपराधिक वारदातों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी अमरनाथ सेठ 40 वर्ष को सरेआम हौसला बुलंद अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सरेआम घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश तमंचा हवा में लहराते हुए सोने चांदी व नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गये। आये दिन हो रही लूट व हत्या जैसी वारदाते बड़ी तेजी से बढऩे के साथ साथ पुलिस उन पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।  शाहगंज पुलिस मात्र एक काम में दिलचस्पी लेेती देखी जाती है जिससे उसे भरपूर सुविधा शुल्क मिलता है। श्री सिंह ने इस बात पर विशेष बल देते हुए कहा कि सर्राफा व्यापारी अमरनाथ सेठ की लूट व हत्या के मामले में अविलम्ब पुलिस सही अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी व बरामदगी करे अन्यथा व्यापारी सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होंगे। घटना के तीसरे दिन बीत जाने के बाद भी सीओ शाहगंज मायाराम वर्मा व कोतवाल आरके अग्निहोत्री अपराधियों का पता लगाना दूर रहा उन्हें चिन्हित तक कर पाने में अब तक उन्हें किसी प्रकार की सफलता हासिल नहीं हुयी है।  इस घटना के  साथ साथ जनपद में लगातार आपराधिक वारदातों को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। जिसे रोकने में जिला पुलिस नाकाम हो चुकी है।




एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment