विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 4 December 2014

महिलाओं को  स्वयं करना चाहिये  अपनी सुरक्षा
 जौनपुर। मैसवा फ ोरम द्वारा महिला हिंसा के विरूद्ध जेण्डर न्याय हेतु पुरूषों की पहल अभियान अन्तर्गत विकलांग दिवस पर सूर्यबली महाविद्यालय देवकली में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां संरक्षक राम सिंगार यादव ने कहा कि विकलांग को हीन भावना से नहीं देखना चाहिये, बल्कि उन्हें सहयोग करके आगे बढऩे में मदद करना चाहिये। इसी क्रम में प्रवक्ता डा. राजेन्द्र प्रसाद व डा. जयसिंह यादव ने कहा कि महिला व पुरूषों में कोई अन्तर नहीं समझना चाहिये। पूविवि के प्रोफेसर डा. वीडी शर्मा व डा. धृती ने कहा कि महिलाओं को खुद अपनी सुरक्षा स्वयं करना चाहिये। शिक्षक चन्द्रमणि ने कहा कि कर्म ही महान है।
प्रतियोगिता में तमाम छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया जिनमें सोनम प्रथम, प्रीतम द्वितीय व ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर आये सभी लोगों का स्वागत मैसवा फोरम के संयोजक रमेश चन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष यादव एवं आगंतुकों के प्रति आभार प्राचार्य डा. नीरज मिश्र ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. रंजना यादव, प्रेम नारायण, शांति, लालचन्द, छाया यादव, ज्योति, प्रीतम सहित तमाम गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा



No comments:

Post a Comment