विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 25 January 2020

दीवानी के गेट नंबर 1 पर लगा एक्स-रे बैगेज स्कैनर*


*दीवानी के गेट नंबर 1 पर लगा एक्स-रे बैगेज स्कैनर*

*पहले दिन कैची व छोटी चाकू आदि वस्तुएं हुई बरामद*
जौनपुर-हाईकोर्ट के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से दीवानी न्यायालय के गेट नंबर 1 पर एक्स-रे बैगेज स्कैनर मशीन लगाई गई है।गुरुवार को जो भी वादकारी बैग या झोला लेकर अंदर प्रवेश किया। उसका सामान स्कैनर मशीन के जरिए चेक किया गया।दो व्यक्तियों के बैग से बड़ी व छोटी कैची तथा एक पंडित जी के झोले से एक छोटी चाकू बरामद हुई जिसे सुरक्षाकर्मियों ने निकलवा कर रखवा लिया।स्कैनर मशीन से सामानों की चेकिंग के लिए ड्यूटी पर एसआई इंद्रासन सिंह,चार सिपाही,एक महिला सिपाही तथा 3 एलआईयू कर्मी लगाए गए हैं।

गेट नंबर 1 मुख्य रूप से वादकारियों के प्रवेश के लिए है।गेट नंबर 3 व 4 अधिवक्ताओं के प्रवेश के लिए है।गुरुवार को करीब 60 से 70 लोगों का झोला,थैला व बैग इत्यादि समान स्कैनर मशीन के जरिए चेक किया गया।एक तरफ से झोला या बैग मशीन पर रखा जाता है दूसरी तरफ से वह स्कैन  होकर निकलता है।बीच में लगी स्क्रीन पर स्पष्ट दिखता है कि झोले या बैग के अंदर क्या-क्या वस्तुएं हैं।मैटेलिक वस्तुएं होने पर बीप की आवाज होती है।दीवानी न्यायालय में श्रमजीवी विस्फोट कांड के अलावा तमाम संगीन व कुख्यात आरोपियों की पेशी होती है। सुरक्षा की दृष्टि से काफी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ सुरक्षाकर्मी मोबाइल पर ही व्यस्त दिखते हैं जितनी मुस्तैदी से ड्यूटी करनी चाहिए इसमें लापरवाही बरती जा रही है।गुरुवार को भी गेट नंबर 4 पर कई पुलिसकर्मी मोबाइल पर व्यस्त देखे गए।

No comments:

Post a Comment