विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 31 January 2020

बाइक सवार बदमाशों ने कैसियर को मारी गोली


सिकरारा/जौनपुर

*बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कैशियर को मारी गोली*

सिकरारा जौनपुर
जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर डीह जहानिया गांव के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कैशियर को गोली मार दी। घटना का कारण साफ नहीं हो सका है। घटनास्थल से पुलिस को कारतूस का खोखा मिला। सीमा विवाद में उलझी सिकरारा व बक्शा थानों की पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर (रुहट्टा) मोहल्ला निवासी अनिल कुमार मौर्य (45) यूनियन बैंक की लाला बाजार शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। वह सायंकाल बैंक से छूटने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। करीब पांच बजे बक्शा व सिकरारा थानों की सीमा पर स्थित डीह जहानिया गांव के मोड़ के पास घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली पीठ के निचले हिस्से में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। घटना से सनसनी फैल गई। गोली लगने के बावजूद दिलेरी दिखाते हुए अनिल कुमार मौर्य खुद बाइक चलाकर वापस बैंक गए। शाखा प्रबंधक और सहकर्मी उन्हें आननफानन निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी होते ही सिकरारा थाना के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल से पुलिस को खोखा मिला। उन्होंने कहा कि घटनास्थल बक्शा इलाके में आता है। कुछ देर बाद बक्शा थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। कैशियर को गोली मारने का कारण साफ नहीं हो सका है। सीमा विवाद में उलझी दोनों थानों की पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है।

No comments:

Post a Comment