विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 4 April 2019

मंदिर से घंटा चोरी

सिकरारा चोरों ने मंदिर से उड़ाए मुकुट और घंटा अस्थानी थाना क्षेत्र के गढ़ रहा रीठी सई नदी के किनारे बने संकट मोचन धाम से बीती रात चोरों ने चांदी का मुकुट 2 घंटा इनवर्टर बैट्री और दान पेटी उड़ाए जमुना निषाद का कहना है कि हरी नाम निशान इस मंदिर पर पूजा करते हैं जो कल शाम को पूजा करके गए और सुबह 4:00 बजे जब आए तो देखा मंदिर व कुटी का ताला टूटा हुआ था अंदर जो झांक कर देखें तो मंदिर का घंटा वह हनुमान जी का चांदी का मुकुट गायब था कुटी के अंदर से इनवर्टर बैट्री स्टेबलाइजर सब गायब था मंदिर के पुजारी ने सो नंबर को सूचना दी पुलिस वाले आए और मौके का मुआयना कीजिए बताते हैं बीते 3 वर्ष पहले इस मंदिर का निर्माण पारस नाथ पांडे ने शुरू करवाया था जबकि  लाल प्रताप यादव व  सभा जीत यादव व ग्राम वासियों के सहयोग से 2016 में इस मंदिर का निर्माण संपन्न हुआ तब से आज तक मंदिर का विधिवत पूजा पाठ होता रहा प्रतिवर्ष भंडारा होता है लेकिन चोरों ने लोगों की आस्था का कुछ भी ख्याल नहीं किया और रात में कोई नहीं रहता है इसका फायदा उठा कर हजारों रुपए का माल पार कर दिए सूचना पर ग्रामवासी काफी परेशान है

No comments:

Post a Comment