विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 3 November 2015

खुल्ला रेट एक स्कार्पिओ 10 लाख रूपए

जीत के साथ ही शुरू हुई हार्स ट्रेडिंग

अब होगा धनबल बाहुबल का खेल
  • जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का मैदान मारने की शुरू हुई कवायाद 
  • बीडीसी को दो से चार लाख, जिला पंचायत सदस्य को 10 - 15 लाख का ऑफर 
जौनपुर। बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य चुनाव का परिणाम घोषित होते ही लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुणा-गणित और जोर आजमाइश का खेल शुरू हो गया है। पंचायत चुनावों की सियासत की जमीनी हकीकत की समझ रखने वालों का साफ कहना है कि धनबल और बाहुबल का असल खेल तो अब शुरू होगा। धनबल और बाहुबल से जो मजबूत रहेगा, लॉक और जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कमान उसी के हाथ आएगी। वहीं, सोमवार शाम से ही लॉक प्रमुख पद के दावेदारों की ओर से बीडीसी को दो से चार लाख रुपये और जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदारों की ओर से सदस्यों को 10 से 15 लाख रुपये और एक स्कार्पियो का आफर दिए जाने की बात राजनीतिक हलकों में प्रमुखता से सामने आने लगी। हालांकि इसकी भनक पुलिस और प्रशासन को भी लगी है। प्रशासन इसका मुकमल इंतजाम करने में जुटा है कि लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धनबल और बाहुबल हावी न होने पाए। बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य चुनाव की मतगणना की तस्वीर साफ होते ही लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गई है। दावेदार अपना समीकरण बैठाने में जुट गए हैं। हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले की इकीस क्षेत्र पंचायतों में लॉक प्रमुख पद की दावेदारी पर अभी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने पो नहीं खोले हैं। मगर, सोमवार की शाम से ही लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद का  खुद को दावेदार समझने वालों ने दूसरे बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों से बातचीत शुरू कर दी। प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से यह संदेश भी भिजवाया जाने लगा कि 'समर्थन दीजिए और सबसे ऊंची रकम लीजिए'। नाम न छापने की शर्त पर इसकी पुष्टि सोमवार की देर शाम कई बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों ने की। वहीं, इन सबके बीच गंवई राजनीति का खुद को धुरंधर मानने वाले भी अपनी ठौर तलाश रहे हैं कि कहीं उनकी मदद या सलाह काम आ जाए और इस 'धनवर्षा' में उन्हें भी कुछ मिल जाए। 

No comments:

Post a Comment