विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 3 November 2015

30 नवम्बर तक दर्ज करायें आपत्तियां

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी अर्हता के आधार पर जिले के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्य कराने का निर्देश दिया है। जिसमें फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 2  दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 2 से 30 नवम्बर निश्चित की गई है।

इसीक्रम में ग्राम सभा-स्थानीय निकायों और रजिडेंट वेलफेयर एसोसियन आदि की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पढा जाना और नामों का सत्यापन 3 से 17 नवम्बर तक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेविल एजेंटों के साथ समस्त पदभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तिया प्राप्त करने हेतु विशेष तिथिया 8 नवम्बर, 22, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 21 दिसम्बर 2015 निर्वाचक नामावलियों में फोटोग्राफ का मर्जिंग एवं कन्ट्रोल टेबिल अपडेटिग तथा पूरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्रण 5 जनवरी 2016, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 11 जनवरी 2016 को किया जायेंगा।

No comments:

Post a Comment