विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 22 October 2015

पूरी हुई नौ दिन की साधना

घरीं, मंदिरों में पूजन-अनुष्ठान, पूर्णाहुति पांव पखार पूजी गईं कन्यां

जौनपुर। शारदीय नवरात्र के समापन पर बुधवार को नगर के शक्तिपीठों में देवी के पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। नौ दिनी नवरात्र उत्सव की पूर्णाहुति पर हवन के बाद कलश विस्थापित किया गया। घरों-मंदिरों में पांव पखारने के बाद कन्याओं को दही, जलेबी या हलुआ-पूड़ी का भोज कराया गया। नवरात्र का अंतिम दिन होने से जयकारों के बीच देर रात तक देवी के सिद्धिदात्री  स्वरूप के शृंगार दर्शन को शक्तिपीठों में

श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। घरों, मंदिरों में शतचंडी, दुर्गा सप्तशती पाठ भी पूरा हुआ। नौ दिनी नवरात्र उत्सव की पूर्णाहुति पर हवन के बाद कलश हटाया गया। घरों-मंदिरों में पांव पखारने के बाद कन्याओं को दही, जलेबी या हलुआ-पूड़ी का भोज कराया गया। मंदिर में देवी का बहुरंगी फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया। शक्तिपीठ चौकियां मंदिर में बच्चों का मुंडन, कर्णछेदन कराने को श्रद्धालु आए।


No comments:

Post a Comment