विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 18 October 2015

रविवार को पूजी गई स्कंदमाता

जौनपुर। शारदीय नवरात्र में देवी पूजन के लिए श्रद्धालु देवी मंदिरों पर उमड़ रहे हैं। शक्ति पीठ नगला मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों पर भोर से ही मां दुर्गा के पूजन अर्चन के लिए कतारें लग जा रही हैं। रविवार को मां दुर्गा के पांचवां स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की गई। चौकियां स्थित सीता धाम, केवला माता, कालीकुती स्थित, मैहर मंदिर और विंध्याचल धाम मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों में भीड़ दिखी। देवी भक्त मां का जयकारा लगाते हुए उनका पूजन कर रहे थे। घरों में भी कलश की स्थापना करने वाले श्रद्धालु पूजन-अर्चन करते दिखे। कस्बों और गांवों के देवी मंदिरों में भी देवी भक्तों की भीड़ रही। भजन कीर्तन किया नवरात्र पर महिलाओं ने घरों में भी भजन कीर्तन कर माता रानी का गुणगान किया। देहात क्षेत्र के मंदिरों में देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना की तथा मन्नत मांगी। स्नान आदि से निवृत होकर श्रद्धालुओं का सुबह ही मंदिरों पर पहुंचने का
सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर तक भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर माता के जयकारों से गूंजायमान होते रहे। वहीं मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। भक्तों की खासी भीड़ नजर आई। आरती के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment