विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 5 November 2015

डीएम और एसपी का अधिवक्ताओं ने किया घेराव

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिव ता सैकड़ो की सं या में परिचर से राज्यसरकार वह पुलिस प्रशासन के विरूद्घ नारे बाजी करते हुए कले ट्रेट की ओर चल दिये और परिसर में पहुंचने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार नारे बाजी कर धरना प्रदर्शन किया जहा पर कले ट्रेट अधिव ता समिति के सदस्यो व अधिव ताओं ने सुर में सुर मिलाया। इसके बाद संघ और समिति के पदाधिकारियों व वकीलो ने जिलाधिकारी से मिलकर मृतक अधिव ता साथी रामसूचित यादव के मु य आरोपियों की गिर तारी करने में असफल पुलिस के विरूद्घ अपनी भड़ास निकाले । इसके बाद अधिव ताओं का दल पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर गया जहां पर एसपी और वकीलो में नोक झोक के साथ वार्ता हुई। अधिव ता श्री यादव मौत के बाद से दीवानी न्यायालय के अधिव ता उबाल पर है और लगातार न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। दो दिन पहले अधिव ताओं ने जिला जेल के वाहन जिस पर कैदी बैठे थे उससे कैदियो को निकलने भी नही दिय था। दूसरे दिन जेल से बंदियो का कोई वाहन न्यायालय नही भेजा गया। संघ की ओर से अध्यक्ष सतेन्द्र बहादुर सिंह,मंत्री जयप्रकाश सिंह,डीपी सिंह,ब्रजनाथ पाठक,प्रेमनाथ पाठक,सुभाषा यादव,अदुलसलाम,रमेश चन्द्रपाल,शतेन्द्र चतुर्वेदी संतोष सोनकर राकेश मिश्र, सहंशाह रिज़वी हरी नाथ, यादव,प्रदीप त्रिपाठी, मनोज चौधरी,हंशराज,यूपी सिंह,आदि लोग थे।  

No comments:

Post a Comment