विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 5 November 2015

जनपद सीमा पर राज्यमंत्री का हुआ जोरदार झगड़ा

शाहगंज। प्रदेश सरकार के नियोजन व ऊर्जा राज्य मंत्री शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई के मंत्री बनने के बाद प्रथम जौनपुर आगमन पर जनपद की सीमा सूरापुर में सैकड़ो वाहनो के काफिले के साथ कार्यक र्ताओ ने जोर दार स्वागत कर माला फूल से लाद दिया। वहा पर उपस्थित लोगों को सबेाधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा माननीय नेता जी व युवा मुयमंत्री ने जिस उमीद के साथ मुझे पद सौपा है उनके अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाऊंगा। उन्होने ने कहा कि सपा सरकार किसानो,मजदूरो,नौजवानो तथा छात्रो के लिए कल्याण कारी योजनाओं को चलाया तथा इसके क्रियान्वयन में कोई लापरवाही नही किया गया। माननीय नेता जी डा० लोहिया,जयप्रकाश,तथा गांधी जी के सिद्घांतो पर चल रहे है और उनकी निगाह मंत्रिमण्डल तथा सपा के सभी विधायको पर है। मुझे यह याद है कि वह सभी सदस्यो को बुलाकर जनपद और क्षेत्र की एक एक मुद्दो पर चर्चा करते है और उसके निराकरण का उपाय बताते है। मंत्री जी का यह काफिला जब आगे बढ़ा तो सुईथा कला में व्यवसायियों व ग्रामिणों ने एक जुट होकर उनका स्वागत किया तथा जनसमस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद काफिला धीरे धीरे शाहगंज की ओर बढऩे लगा और सेंटथामस विद्यालय में मंत्री जी काफिला समाप्त हुआ जहां पर उन्होंने बच्चो के प्रोग्राम में शामिल हुये। श्री यादव ने बच्चो व अभिभावको को सबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है और देश का भार इन्ही के उपर है। छात्रो को इमानदारी के साथ नियमित अध्ययन करना चाहिएं इसमें कोई कोताही नही करनी चाहिये अन्यथा यह सुनहला मौका भविष्य नही मिलेगा और न यह समय ही रहेगा। छात्रो के कार्यक्रम को सबोधित करने के बाद मंत्री जी अपने आवास की ओर चल दिये जहां पर सैकड़ो लोग बेशब्री से इंतजार कर रहे थे। मंत्री जी के काफिले का नेतृत्य संजय यादव एडवोकेट,प्यारेमोहन यादव,संदीप सिंह,बृजेश यादव,राम आसरे यादव,विकास सिंह, आदि कर रहे थे। 

No comments:

Post a Comment