विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 8 November 2015

गरीबों के लिए कंबल वितरण कैंप का किआ आयोजन

जौनपुर। डा० ए०यू० आज़मी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में कमाल आज़मी के आवास रिजवी खॉ अटाला के पीछे पिछली बार की तरह इस बार भी गरीबो के लिए रज़ाई वितरण कैप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमाल आज़मी ने जनता को सबोधित करते हुए सभी धर्माे के लोगों से प्रार्थना कि देश प्रदेश में गरीबो की हालात सुधारने के लिए लोगों को आगे आकर शिक्षा, स्वास्थ्य पर भी काम करना चाहिए। इस बार वितरण कैप में बेगमगंज,लाल दरवाजा,रसूलाबाद, शकरमण्डी, खासनपुर,मण्डी पुरानी बाजार, हुसैनाबाद मियॉपुर, हरईपुर, तारापुर, कटघरा,रामनगर भड़सड़ा, रूहट्टा, अहमद खॉ मण्डी वाजिदपुर दक्षिण,नगर के सभी मोहल्लो के गरीबों को 1000 रजाई वितरण किया गया। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए मु य अतिथि माननीय जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी जौनपुर ने डा०ए०यू० आजमी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा गरीबो को नि:शुल्क संस्थाये इस तरह से नेक कार्य करने लगे तो ठण्ड से किसी गरीब की मौत नही होंगी। कार्यक्रम के विशिष्टï अतिथि माननीय पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिंह जौनपुर ने ट्रस्ट की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के रजाई वितरण के पुनीत कार्याे से समाज की बुराइया दूर होगी। सभी समाज सेवी संस्थाओ को मिलकर इसी तरह का पुनीत कार्य कर अपने शहर का नाम रौशन करना चाहिए। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए सरदार हुसैन ब लू ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि सरकारी योजनाओं एवं ट्रस्ट के जरिये इस तरह के अच्छे कार्याे को अन्जाम देना चाहिए। जिससे गरीब, असहाय व मजबूर लोगों को फायदा मिल सकें। अन्त में ट्रस्ट के अध्यक्ष ने मु य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व समस्त गणमान्य लोगों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में मु य रूप से जयसवाल,मो०इ०प्रधान मौ० मतीउद्दीन, मो0अकरम असद रहमान,मो आजम खॉन, नासीर हुसैन,नेयाज अ बास नज़र हसन रिजवी,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मजहर आसिफ ने किया। 

No comments:

Post a Comment