विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 17 November 2014

रेलवे स्टेशन परिसर में समस्याओं का लगा अंबार


जौनपुर। देश में सरकार चाहे किसी पार्टी की हो लेकिन रेल विभाग में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जबकि मोदी की सरकार बनते ही जनता की आस लगी थी कि रेलवे विभाग में सुधार होगा लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसका जीता जागता उदाहरण भंडारी रेलवे स्टेशनपर देखने को मिल रहा है। इन दिनों भंडारी रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेट फार्म पर लगाये गये सोडियम लाइटे काफी दिनों से खराब पड़ी हुयी है इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। यह काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी नजर नहीं पड़ रही है। सोडियम लाइट रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुिवधा के लिये शोपीस बनकर रह गया है। ट्रेन से गुजरने वाले यात्री तो यही कहते होंगे की रात में यहां की लाइटों से स्टेशन परिसर जगमगा रहा होगा। वहीं रात में स्टेशन से गुजरने वाले यात्री के स्टेशन से अंधेरा जैसा किसी स्टेशन पर नहीं देखने को मिलता यहां तक की सोडियम लाइट खराब होने के चलते चोरों का हौसला बुलंद हो गया है। प्लेट फार्म नंबर एक दो व तीन पर इन दिनों चोरों का हौसला बुलंद है।
प्लेट फार्म पर महिला यात्रियों से हौसला बुलंद छेडख़ानी करते है और जब महिलायें शोर मचाती है तो वह अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकलते हैं। इस तरह से महिलाओं से आयेदिन छेडख़ानी करते है। स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर तीन व दो पर यात्रियों की सुविधा के लिये पानी की टंकी बनायी गयी। जो इन दिनों उसकी टोटी से लगातार पानी निकलता है पानी को 24 घंटे बहाया जा रहा है रेलवे परिसर की पूरी व्यवस्था चौपट हो चुकी है। व्यवस्था के नाम पर कुछ भी व्यवस्थित नहीं है। रेलवे के यात्री प्रतिक्षालय में कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। साफ सफाई के नाम पर कछ भी व्यवस्था नहीं है जबकि रेलवे विभाग में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति भी हुई होगी लेकिन रेलवे परिसर की साफ सफाई बिल्कुल नहीं किया जा रहा। प्रधानमंत्री के साफ सफाई अभियान की रेलवे विभाग के सफाई कर्मचारियों ने ताख पर रख दिया है। सफाई कर्मचारी सिर्फ तनख्वाह सरकार से ऐंठ रहे हैं। काम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। रेलवे स्टेशन परिसर पर कूड़े का ढेर लगा रहता है। जिसके नाते वह अधिक दिनों तक पड़ा रहने के नातेस बदबू मारने लगता है। फिर भी साफ सफाई नहीं की जाती। साफ सफाई न होने के नाते संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

No comments:

Post a Comment