विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 17 November 2014

मोदी के विमान के लिए मांगा ईंधन,

तो म्‍यांमार ने दी थी धमकी


नई दिल्‍ली। म्‍यांमार की राजधानी ने-पाई-तॉ से गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रिस्‍बेन में रवाना होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान एयर इंडियावन करीब 92 मिनट देरी से उड़ान भर सका। यह देरी इसलिए हुई क्‍योंकि एयरइंडिया (एआई) का स्‍टाफ विमान में ईंधन भरने का इंतजार करता रहा। जब एआई के इंजीनियरों ने 1996 के बने बोइंग 747 (वीटी-ईवीए) में ईंधन भरने के लिए जरूरी उपकरणों की मांग की, तो उन्‍हें गिरफ्तार करने की धमकी दी।
म्‍यांमार में भारतीय दूतावास और स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप (एसपीजी) ने जब इस मामले में हस्‍तक्षेत किया तब काफी मशक्‍कत और लंबे इंतजार के बाद विमान को उड़ान भरने के लिए ईंधन मिला। एयरपोर्ट पर विमान में ईंधन भरने वाले सर्विस प्रोवाइडर ने कथिततौर पर एआई के इंजीनियरों का सहयोग किया।
एयरइंडिया की आंतरिक रिपोर्ट के अनुसर, सर्विस प्रोवाइडर ने एआई के इंजीनियरों से कहा कि वे यह नहीं बता सकते हैं कि ईंधन कब भरा जाए और धमकी दी कि यदि उन्‍होंने दोबारा वहां आने की कोशिश की तो उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एआई के इंजीनियरों ने इसके बाद यह बात भारतीय दूतावास और एसपीजी को बताया।

No comments:

Post a Comment