विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 12 November 2014

नामांकन के साथ हुआ छात्रसंघ चुनाव का आगाज

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 35 छात्रों ने किया नामांकन





जौनपुर। जनपद के प्रतिष्ठिïत कालेज तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के छात्र संघ का आगाज बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाने के बाद हो गया। महाविद्यालय के कुल 35 छात्रों ने विभिन्न पदों के लिये नामांकन दाखिल किया। सबसे ज्यादा नामांकन महामंत्री पद के लिये किए गये। अध्यक्ष पद के लिये कुल पांच छात्रों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। नामांकन करने वालोंं में अमित सिंह, रामपाल सिंह, शुभम सिं ह, संतोष यादव और वरूण सिंह ने  पीठाशीन अधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। उपाध्यक्ष पद के लिये चार प्रत्याशी, महामंत्री पद  के लिये 8  पुस्तकालध्यक्ष के लिए 6 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किये। संकाय प्रतिनिधियों के लिये वाणिज्य से 5 विज्ञान से 4 कला संकाय से 2 कृषि और विधि संकाय से 1-1 पर्चे दाखिल हुए। इस प्रकार                 नामांकन पत्रों की वापसी और जांच के बाद यदि विधि और कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिये दाखिल पर्चे सही पाये गये तो दोनों ही निर्विरोध निर्वाचित हो जायेंगे।  नामांकन सुबह 11 बजे शुरू हुआ। एसडीएम ममता मालवीय और मायाराम वर्मा के साथ मौजूद भारी पुलिस व्यवस्था के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी की गयी। महाविद्यालय के मुख्य द्वार से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को प्रवेश दिया गया। दक्षिणी गेट पूरी तरह से सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों एवं विद्यालय कर्मचारियों के लिये खोला गया था।  रोडवेज तिराहे के समीप बैरीकेटिंग लगाकर वाहन और प्रत्याशियोंं के काफिले को रोक दिया गया था। वहां से प्रत्याशी पीठाशीन अधिकारियों के कक्ष तक जा रहे थे। चुनाव अधिकारी मेजर आरपी सिंह एवं डा. एसपी सिंह डा. वीके सिंह की देखरेख में  नामांकन प्रक्रिया पूरी करायी गयी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री और संकाय प्रतिनिधि के कुल 10 पदों के लिए चुनाव 21 नवंबर को कराए जाएंगे। मतगणना भी इसी दिन कराई जाएगी। चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 12 नवंबर निर्धारित की गई है। नामांकन की जांच13 नवंबर सुबह 10 से 4 बजे तक होगी। जबकि नाम वापसी14 नवंबर सुबह 11 से 1 बजे तक की जा सकती है।  जिसके पश्चात सूची प्रकाशन 14 नवंबर दोपहर 1:30 से 4 बजे तक चुनाव अधिकारी द्वारा किया जायेगा। मतदान 21 नवंबर सुबह 10 से 2 बजे तक होगा। मतगणना  उसी दिन 21 दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।
चुनाव परिणाम की घोषणा और शपथ ग्रहण 21 नवंबर को ही मतगणना के बाद करा दिया जायेगा।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment