विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 2 November 2014

राजेश ने जीती स्कार्पियो 

 

गहना कोठी ने किया वार्षिक लकी ड्रा का भव्य आयोजन

जौनपुर। पूर्वांचल के अग्रणी प्रतिष्ठान गहना कोठी द्वारा वार्षिक लकी ड्रा का भव्य आयोजन रविवार को किया गया, नगर पालिका परिषद के टाउन हाल के मैदान पर हुआ जिसका शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। तत्पश्चात् माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये गहना कोठी परिवार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर श्री टण्डन ने विजेताओं को ईनाम देते हुये कहा कि यह प्रतिष्ठान इस तरह की स्कीम लांच करके लोगों के दिलों में अपने प्रतिष्ठान की एक अलग पहचान बना ली है। इस प्रतिष्ठान ने पूरे पूर्वांचल में अपनी विश्वसनीयता एवं ईमानदार की मिशाल पेश किया है। इसी क्रम में प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमारा प्रतिष्ठान वर्ष 1947 से इस संकल्प के साथ निरन्तर सेवारत है कि ग्राहकों की कसौटी पर खतरा उतरूं। फर्म द्वारा लकी ड्रा स्कीम एक वर्ष से चल रहा था जो 15 अक्टूबर 2013 से प्रारम्भ होकर 23 अक्टूबर 2014 तक चला। इस एक वर्ष के अंदर जो भी ग्राहक हमारे प्रतिष्ठान से 5 हजार रूपये मूल्य के जेवर मिले जिन्हें एक लकी कूपन दिया गया तथा उसके साथ निश्चित आकर्षक उपहार भी दिया गया। लकी ड्रा कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार पाने वाले विजेता राजेश यादव बैजापुर (20575) को स्कार्पियो, द्वितीय पुरस्कार जयरा बेगम बेगमगंज (30549) को मारूति आल्टो, तृतीय पुरस्कार राम प्रवेश निषाद सेवईनाला (9234) को स्कूटी, चतुर्थ पुरस्कार शंकर प्रसाद जमैथा (3008) को टीवी एवं पंचम पुरस्कार गंगा प्रसाद गौराबादशाहपुर (20746) को फ्रीज प्रतिष्ठान परिवार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर अजीत सेठ, अंशू सेठ, हेमंत सेठ, विनीत सेठ सहित तमाम गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये अतिथियों सहित सभी ग्राहकों का स्वागत विपिन सेठ एवं आंतुकों के प्रति आभार विशाल सेठ ने ज्ञापित किया।



 जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment