विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 2 November 2014

भारत विकास परिषद के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 

5 बच्चों ने लिया हिस्सा

 

जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद षाखा द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ नामक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा जनपद के दो केन्द्र नगर पालिका बालिका विद्यालय रूहट्टा एवं एलाफट डेल स्कूल शीतलगंज में हुई जहां कुल 487 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शाखाध्यक्ष शरद पटेल व महिला संयोजिका आराधना श्रीवास्तव द्वारा बच्चों का हल्दी व चन्दन लगाकर स्वागत किया गया। एक घण्टे की प्रतियोगिता में कुल 50 प्रष्न पूछे गये जो धर्म, वेद, पुराण, रामायण, भारतीय संस्कृति, सभ्यता, इतिहास, वैज्ञानिक, खोज आदि विषयांे से सम्बन्धित रहे जिससे भारत की आने वाली पीढ़ी अपने देष के बारे में जान सके। यह परीक्षा दो वर्ग कनिष्ठ में कक्षा 6 से 8 एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 के बच्चे रहे। इसके पहले परीक्षा का शुभारम्भ राष्ट्रीय गीत ‘वन्देमातरम्’ से हुआ। शाखा के निवर्तमान एवं वर्तमान अध्यक्ष क्रमषः लोकेष कुमार व शरद पटेल ने अभिभावकों, बच्चों, विद्यंालय की प्रधानाचार्या डा. सरिता सिंह व शाखा के सदस्यों द्वारा सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अवधेष गिरि, गोपाल श्रीवास्तव, विक्रम गुप्त, अमित श्रीवास्तव, यूपी सिंह, महेन्द्र चैधरी, ऋषिकेष दूबे, भृगुनाथ पाठक, हेमन्त पटेल, ऋषि श्रीवास्तव, अमिताभ, रमेष पाण्डेय, डा. अमरनाथ, सुरेष गुप्ता, सत्येन्द्र अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, आषीष, जयसिंह गुहिलौत, संजीव तिवारी, संजू पटेल, कमला साहू, नेहा सोनी, संतोष मौर्य, सतीश यादव आदि मौजूद रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अतुल जायसवाल ने बताया कि 20 नवम्बर के बाद परीक्षा का परिणाम सभी विद्यालयों में भंेज दिया जायेगा।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment