विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 22 February 2024

अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने की सिविल कोर्ट में एंबुलेंस की मांग



सेवा में
अध्यक्ष सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर
महोदय
निवेदन है कि दीवानी न्यायालय जौनपुर कैंपस में करीब 30000 अधिवक्ता गण व वादकारी गण व कर्मचारी जजेज व सुरक्षा कर्मी रोज आते हैं लेकिन सिविल कोर्ट कैंपस में किसी भी एंबुलेंस की उपलब्धता नहीं है इसी सिविल कोर्ट कैंपस में अधिवक्ता श्री कृष्णागिरी एडवोकेट व श्री रिजवान अहमद खान एडवोकेट व की वादकारी हार्ट अटैक से मर चुके हैं तथा अधिवक्ता गण शिवप्रसाद पाल एडवोकेट, श्री लालचंद गुप्ता एडवोकेट व श्री संतोष सिंह एडवोकेट व श्री बी डी सिंह एडवोकेट व श्री संजय उपाध्याय एडवोकेट कैंपस में ही बीमार होकर कुछ तो बेहोश हो चुके हैं लेकिन किसी के बीमारी के समय कोई भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी और न तो इस कैम्पस के लिए किसी एम्बुलेंस की व्यवस्था ही किया गया है। अधिवक्ता गण श्री कृष्णागिरी एडवोकेट व रिजवान अहमद खान व कई वादकारी तो एंबुलेंस के अभाव में इसी कैंपस में दम तोड़ चुके हैं तथा अधिवक्ताओं ने निजी वाहन से अस्पताल ले जाकर अधिवक्ता गण श्री शिव प्रसाद पाल एडवोकेट, संजय उपाध्याय एडवोकेट, श्री लालचंद गुप्ता एडवोकेट, संतोष सिंह एडवोकेट, व श्री बी डी सिंह एडवोकेट को अपने वाहनों से हास्पिटल ले जाकर जान बचाया लेकिन आवश्यकता पड़ने पर कभी भी एंबुलेंस नहीं उपलब्ध हो सकी ऐसी स्थिति में दीवानी न्यायालय कैंपस के लिए एक एंबुलेंस जिला जज महोदय के माध्यम से शासन से उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।
       अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि दीवानी न्यायालय जौनपुर कैंपस के लिए एक सरकारी एम्बुलेंस जिला जज महोदय के माध्यम से शासन से बात करके उपलब्ध कराने की कृपा करें।
   निवेदक 
दीवानी न्यायालय जौनपुर के समस्त अधिवक्ता गण 
1-सुरेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट रजि0 नं0 7607 /95
2-

1 comment:

  1. जी बिल्कुल सत्य

    ReplyDelete