विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 12 October 2021

अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने उठाया फर्जी वकीलों व दीवानी से मुकदमो का ग्राम न्यायालयों के ट्रांसफर का मुद्दा।


जौनपुर । अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने उठाया फर्जी वकीलों व दीवानी से मुकदमो का ग्राम न्यायालयों के ट्रांसफर का मुद्दा।
    सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर के पूर्व आडिटर श्री सुरेंद्र कुमार प्रजापति एडवोकेट ने हमेशा की तरह अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दे को उठाया है। श्री सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि दीवानी मे सैकडो फर्जी अधिवक्ता व दलाल सक्रिय रहते है और वादकारियों को बहका फुसलाकर धन हडप कर जाते हैं और मौका मिलते ही अधिवक्ताओं वादकारियों के मोबाइल व पर्स भी उडा देते है दलाल व फर्जी वकील ऊची पहुंच वाले होने की वजह से दीवानी बार एसोसिएशन व प्रशासन कोई चेकिंग व कार्यवाही नही करता है। ऐसे फर्जी वकीलों व दलालों पर कार्रवाई  साथ ही साथ ग्राम न्यायालय मछलीशहर मे बिजली स्टैम्प वेंडर फोटो मशीन व अधिवक्ता चैम्बर कैन्टीन पेय जल की कोई व्यवस्था न होने से अधिवक्ताओं का कार्य किया जाना असम्भव है इसलिए   ग्राम न्यायालयों की विल्डिग बनने व सुविधाए उपलब्ध होने तक दीवानी से मुकदमो का ट्रांसफर  व नया दाखिला रोक दिया जाय।

No comments:

Post a Comment