विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 22 February 2019

जौनपुर प्रशासन हुई लाचार

जौनपुर प्रशासन हुई लाचार सारे तहसील दिवस नाकाम
जौनपुर  थाना लाइन बाजार के पास चकमार्ग रास्ता खाली करने के लिए लगा रहा तहसील का चक्कर ग्राम पचहटिया तहसील सदर जिला जौनपुर के *आराजी नंबर 61 रास्ते खाते की भूमि है व आराजी नंबर 58 चकमार्ग खाते की भूमि है जिस पर ग्राम के ही *राजू यादव सरस्वती  पूनम मोतीलाल शर्मा विनोद शर्मा  ओम प्रकाश शर्मा  छेदी लाल यादव  दिनेश लाल यादव
 अलगू यादव  राम आसरे यादव* जो काफी दबंग है और मनबढ़ किस्म के व्यक्ति है जो चकमार्ग व रास्ते खाते की भूमि को कब्जा किये है जिस पर तहसील सदर *पूर्व उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शनी* और उनके साथ पूरी टीम लेखपलगण मौके पर गए लेकिन वो इतना दबंग है कि कोई कार्यवाही नही कर सकी सभी लेखपाल गण अपने अपने कार्यकाल में *लाल बहादुर सरोज राजेश कुमार श्रीवास्तव व अब संजीत* द्वारा कई बार पैमाइश किया गया रास्ते खाते की भूमि खाली करने के लिए लेकिन दबंगों द्वारा नहीं खाली किया जा रहा है जिस पर प्रार्थी द्वारा *माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद रिट संख्या 23290 सन 2015 को दिनाक 04/05/2015* को हाई कोर्ट इलाहाबाद से डायरेक्शन भी लाया गया जिसमें *माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया कि 122B का वाद* चलाकर चकमार्ग व रास्ते को खाली कराया जाए जिस पर हल्का लेखपाल श्री लाल *बहादुर सरोज द्वारा केवल आराजी नंबर61पर122 बी का वाद* चलाया गया और वाद का *निस्तारण तहसीलदार महोदय* द्वारा 2016 में किया गया जिसमें कब्जा धारक मोतीलाल शर्मा पुत्र अक्षयबर वर्मा व बाबूराम शर्मा द्वारा अपना *जुर्माना* न्यायालय में अदा किया गया लेकिन आज तक चकमार्ग नही खाली नहीं किया गया चकमार्ग खाली न होने के कारण आने जाने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो की *ये रास्ता माता शितला धाम चौकिया को भी जाता है* जो बरसात के समय लोग फिसल के गिर जाते है और हाथ पैर टूटने का डर बना रहता है

No comments:

Post a Comment