विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 9 January 2019

जौनपुर : तिलकधारी महाविद्यालय में पंच दिवसीय योग शिविर प्रारम्भ



शिक्षक शिक्षा विभाग टी डी कॉलेज जौनपुर के बी.एड एम.एड छात्राध्यापकों का पंच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर   9 जनवरी को महाविद्यालय के क्रीड़ा क्षेत्र में प्रारंभ हुआ।
डॉ विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन किया अपने  उद्द्बोधन में डॉ विनय कुमार सिंह ने छात्रों को कहा कि वह अपने जीवन में योग को उतार ले और निरंतर योग करते रहे, डॉ अजय कुमार दुबे ने छात्रों को  योग के प्रति निरंतरता बनाए रहने की बात कही , बी.एड व एम .एड विभाग के छात्राध्यापको व छात्राध्यापिकाओं को  सूर्य नमस्कार के साथ- साथ खड़े होकर किए जाने वाले, बैठकर किए जाने वाले  आसनों ताडासन,  वृक्षासन , मण्डूकासन , कुक्कुट आसन गोमुख आसन , ऊष्ट्रासन के साथ साथ यौगिक - जागिग ,भ्रस्थिका , कपालभाति, अनुलोम-विलोम,  भ्रामरी , प्रणव ध्यान प्राणायामो का अभ्यास युवा भारत जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी, युवा भारत जिला महामंत्री कुलदीप योगी व युवा भारत जिला संवाद  प्रभारी विकास योगी द्वारा  कराया गया ।
इस मौके पर  शिक्षक शिक्षा  विभाग के  डॉ श्रद्धा सिंह,  श्री सीमांत राय, श्री वैभव सिंह उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment