विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 4 November 2015

छात्र संघ का चुनाव करने की मांग

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर जा कर विद्यालय में चुनाव जल्द कराना ने के लिए ज्ञापन सौंपा उक्त विद्यालय के कृषि संकाय के बीएसी० तृतीय वर्ष के छात्रों ने कहा कालेज प्रशासन के लापरवाही के कारण आजतक चुनाव का निर्धारण नही किया गया। छात्रो के बार बार दबाव बनाने के बाद भी कालेज प्रशासन जिला प्रशासन को दोषी बना रहा है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन ग्राम पंचायत चुनाव के कारण सुरक्षा व्यवस्था देने में असमर्थ है जबकि काशी विद्यापीठ वाराणसी का चुनाव को घोषीत कर दिया गया है। छात्र संघ चुनाव अपने नियमित तिथि से ना होने से छात्र छात्राओं को परेशानियों को सामना कर पड़ रहा है। नियमित कक्षाये संचालित रूप से नही हो पा रही है। और छात्र नेता आर्थिक रूप से कमजोर हा रहे है। जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित। प्रवीण सिंह, शैलेन्द्र सिंह,द्विवाशु सिंह, अभिनाश, सुशील, रोहित, अनुप, आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment