विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 12 October 2015

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नज़र

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना लक्ष्य 

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण में हो रहे बीडीसी व जिलापंचायत सदस्य पद के चुनाव में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गंभीर रूख अपनाया है। प्रशासन का मानना है कि सबेद शील और अतिसंबेदन शील बूथो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जा और क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालो पर कड़ी निगाह रखी जाय। द्वितीय चरण के चुनाव में मडि ̧याहूॅ तहसील के मडि ̧याहूॅ,रामपुर ,बरसठी,रामनगर,तथा सदर तहसील में सिकरारा लाक में चुनाव है। पहले चरण के चुनाव में हुई अराजकता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने दूसरे चरण के चुनाव को हर हालत में शांति पूर्ण ढंग से सपन्न कराना चाहती है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन सक्रियता से आगे बढ़ ̧रही है। उत विकास खंडो में हो रहे चुनाव में कुछ स्थानो पर गणबड़ी किऐ जाने संकेत है जिसके मद्देनजर उन बूथो पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर दिया गया। इसके अलावा अन्य दो चरण तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन जहां सभी असलाहो को जमा कराने की मुहिम चला दिया है वही शरारती तत्वो को चिह्ति कर चुनाव के दिन उन्हें गिरतार किया जा सकता है जिसकी पुष्टि पुलिस द्वारा की गयी है। इसके बावजूद भी तू डाल डाल, मै पात पात,की कहावतचुनाव में चरितार्थ करने वालो की कमी नही है। कारण स्पष्ट है कि कुछ लोग बीडीसी का चुनाव किसी तरह जीत कर लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जितकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर लगी है। चुनाव में सफलता के लिए जहा पर प्रत्याशी एड़ी चोटी एक कर दिए है वही शांति पूर्ण ढंग से चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय कटिबद्घ है 

No comments:

Post a Comment