विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 8 January 2015

बीएसएनएल कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन


जौनपुर। बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियनए एनएफ टीई बीएसएनएलए एसएनईए व अन्य घटक दलों ने सरकार व प्रबंधन की गलत नीतियों का विरोध तीसरे दिन गुरूवार को भी जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया। कामरेड सोमारू की अध्यक्षता में बुधवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किए गए विरोध.प्रदर्शन के दौरान नेटवर्क विस्तार को बीएसएनएल को वित्तीय सहायता प्रदान करनेए दूर संचार विभाग से बीएसएनएल की संपत्ति का हस्तांतरण किए जाने की मांग की गई। वक्ताओं ने रिक्त सीएमडी सहित बोर्ड के दो निदेशकों के पद शीघ्र भरे जानेए सहायक टावर कंपनी का निर्माण बंद किए जानेए ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान पर चल रहे लैंड लाइन कनेक्शन हेतु बीएसएनएल को पर्याप्त क्षतिपूर्ति दिए जानेए बीएसएनएल व एमटीएनएल के विलय के प्रस्ताव को रोके जाने की मांग की गई। बीएसएनएल द्वारा सरेंडर किए गए बीडब्लूए स्पेक्ट्रम का चार्ज छह हजार करोड़ रुपये भारत सरकार द्वारा बीएसएनएल को वापस किए जाने पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव कामरेड सुरेश चंद यादवए सुबाष चंद सिंह रामसजीवन रामलोचन यादव सूर्य नारायण यादव बांकेलाल यादव अजय श्रीवास्तव आदि रहे।

No comments:

Post a Comment