विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 14 November 2015

ऐतिहासिक चेहल्लुम 1-2 दिसंबर को

जौनपुर। शीराजे हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहलुम जो हजरत मोह मद साहब (स0अ0)के नवासे हजरत इमाम हुसैन(अ0)द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गयी शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से अपनी स य पर पराओं के अनुरूप इमामबाड़ा शेख मोह मद इस्लाम मरहूम बाजार भुंआ,पानदरीबा रोड,जौनपुर पर मनाया जाता है,इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार 1 एवं 2 दिस बर 2015 को मनाया जायेगा। इस ऐतिहासिक चेहलुम को देश के महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है,जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारों ओर से सभी स प्रदाय के श्रद्धालु हजारों की सं या में यहॉं उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन(अ0)को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। कार्यक्रम का आर भ दिनांक 1 दिस बर 2015 को 8 बजे रात में इमाम चौक पर ताजिया रखने से होगा,तत्पश्चात श बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस होगी समाप्ति मजलिस जौनपुर नगर तथा बाहर से आयी अन्जुमनों का नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर चलता है। प्रात: 5 बजे एक मजलिस होगी जिसके बाद में आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशने इस्लाम करेगी। दूसरे दिन 2 दिस बर 2015 को कार्यक्रम का आर भ एक मजलिस से होगा बाद समाप्ति मजलिस इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुरबत निकाली जायेगी,जो एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्ते पानदरीबा रोड,काजी की गली,मस्जिद तला रोड,पुरानी बाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा। हाजी सै0असगर हुसैन जैदी,कार्यकारी मुतवल्ली ने बताया कि कार्यक्रम के स बन्ध में शासन तथा प्रशासन के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। श्री कलीम जैदी के अनुसार गत वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी जौनपुरेअज़ा डाट काम पर पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment