विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 19 February 2015

राष्ट्र रक्षा संकल्प साइकिल यात्रा वाराणसी के लिए रवाना


जौैनपुर। गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर के आवाहन पर प्रात: सात बजे टीडी कालेज जौनपुर के मैदान से एक राष्ट्रक्षा संकल्प साइकिल यात्रा वाराणसी के लिये रवाना हुआ। जिसमें कुल 87 स्वयंसेवक अपने अपने साइकिल पर भगवा ध्वज व भारत माता का चित्र लगाकर प्रस्थान किए। उक्त राष्ट्र रक्षा यात्रा का नेतृत्व विभाग प्रचारक धनंजय जिला प्रचारक विश्व प्रताप, विभाग संघ चालक रामेश्वर, जिला कार्यवाह शिव प्रकाश मौर्य नगर कार्यवाह अविनाश एवं यात्रा प्रमुख राजेश श्रीवास्तव, सुरेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। यात्रा रवाना से पूर्व विभाग प्रचारक धनंजय एवं जिला प्रचारक विश्व प्रताप ने कहा कि हम अपने जीवन शैली में किस प्रकार परिवर्तन करें कि राष्ट्र का अहित न हो पर्यावरण ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण ग्राम विकास, ग्राम सुरक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करना यात्रा का उद्देश्य है। उक्त यात्रा में जौनपुर से वाराणसी व वाराणसी से जौनपुर आते जाते समय विभिन्न गांवों में पर्यावरण जागरूक करने के लिये ढाई हजार पेड़ लगायें जायेंगे। उक्त यात्रा जौनपुर से त्रिलोचन महादेव, बाबतपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी जहां पर कैलाशपुरी आश्रम मडुवाडीह में रात्रि विश्राम करेगी। प्रात: यात्रा संकट मोचन दर्शन एवं बाबा विश्वनाथ का रूद्राभिषेक काल भैरव का दर्शन करेगी।
 तत्पश्चात राष्टï्ररक्षा संकल्प साइकिल यात्रा वाराणसी से प्रस्थान कर पांडेयपुर, चोलापुर, चंदवक, खुज्झी मोड़ केराकत, मुफ्तीगंज होते हुए 20 फरवरी को सांयकाल 6 बजे जौनपुर चौैकिया धाम में मां शीतला जी का दर्शन करेगी। 

No comments:

Post a Comment