विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 3 November 2014

 किराये को लेकर दलित और एक पक्ष के लोग भिड़े



जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार मे सेमवार को रिक्षे पर किराये को लेकर दो पक्षों मे भिड़न्त हो गयी। जिसमे दोनो तरफ से दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का मड़हा भी फूंक दिया।

 विवरण के अनुसार दस बजे सुबह चौराहे पर एक समुदाय के लोग द्वारा रिकक्षा किराये को लेकर दूसरे दलित आटो रिकक्षा चालक भिड़ गये। कुछ ही देर मे दोनो तरफ से अच्छी खासी भीड़ लग गयी। और मामले ने तूल पकड़ लिया। एक वर्ग तथा दलितों मे जमकर मारपीट हो गयी। जमकर चले लाठी-डण्डे मे एक पक्ष से सात लोग व दूलरे पक्ष से पांच लोग गमम्भीर रूप से घायल हो गये। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का मड़हा भी फूंक दिया। कुछ ही देर मे स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने बिगड़े हालात को काबू पाने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया। कुच ही देर मे स्ििथति पूरी तरह से काबू हो गयी। सूचना मिलने पर विवादित सस्थान पर भारी मात्रा मे पुलिस के जवान व पीएसी बल  तैनात किये गये। पुलिस बड़ी सक्रियता से निगरानी कर रही है। पुलिस ने गायल दोनो पक्षों को पास के ही स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर उपचार व चिकित्सकीय परीक्षण करवाया।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी तरफ से कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया  था।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment