विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 4 November 2014


चंदा लगा किसान करा रहे ड्रेन की सफाई


सरपतहां (जौनपुर): जनप्रतिनिधियों से लेकर सिंचाई विभाग के कागजी आश्वासनों से थक चुके किसानों ने अपने बूते ड्रेन की सफाई करने का संकल्प लिया है। अभिशाप बन चुकी लगभग पांच किलोमीटर लंबी 'लालापुर ड्रेन' के आधे हिस्से को उन्होंनें ने चंदा लगाकर साफ करने की ठानी है। इस कार्य में लोग किसानों का सहयोग भी कर रहे हैं।
ड्रेन की सफाई का कार्य मंगलवार से शुरू भी हो गया। साफ किया जाने वाला यह हिस्सा हिनौती ताल में पड़ता है जिसमें लगभग आधा दर्जन गांवों के किसानों के खेत हैं। इस वर्ष बारिश कम होने की वजह से लगभग तीन सौ बीघे के इस ताल में धान की रिकार्ड फसल है वर्ना अक्सर जल जमाव हो जाने से फसल डूब जाती थी। इस साल सबसे बड़ी समस्या एक बार पुन: जलजमाव ही बन गई है। हुदहुद तूफान की वजह से अभी तक घुटनों तक पानी में फसल डूबी है। ड्रेन साफ न होने से पानी नहीं निकल रहा था।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment