विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday, 16 October 2015

सफारी की ट कर से भाई की मौत, बहन घायल

मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धर्ममुपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब सफारी वाहन की चपेट में आने से बाईस सवार की मौत और उसकी सगी बहन बुरी तरह से घायल होकर तड़प रही थी। बताया जाता महाराजगंज थाना के कंधी गांव निवासी मनोज कुमार मिश्र बाईक पर अपनी बहन शिवानी को को बैठाकर मछलीशहर जा रहा था और जब वह बारईपार के पहले उत गांव के मंदिर के पास पहुंचा तो सामने से आ रही वाहन ने जोरदार टकर मारा जिससे बाईक सवार गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़प रही थी। इस हादसे को देखकर अगल-बगल के लोग एकत्रित हो गये। और मामले को गंभीरता को देखते हुए चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया और परिजानों को भी सूचित किया। सूचना पाते ही मृतक के गांव से सैकड़ों नर-नारी घटनास्थल पर पहुंच गये और परिवारीजन का रो-रोकर बुरी हाल हो गयी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कजे में लेकर पोसटमार्टम के लिये भेज दिया। और घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया। कंधी गांव में इस मौत मातम छाया है।

No comments:

Post a Comment