शाहगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा नई सजी मंडी आजमगढ़ रोड पर स्थित लकड़ी के टाल के स्वामी को कुछ लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि टाल का मालिक बरमा पुत्र मुन्नू लाल निवासी कतौली रोज की भांति अपनी दूकान पर आकर बैठा और इसके बाद उसके पड़ोसी प्रदीप व गुड्डू यादव वहां पर पहुंच गए और दोनो में नोक झोक होने लगी। इसके बाद उत युवको ने मारपीट कर दूकान दार को घायल कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली में जाकर शिकायत किया जिस पर पुलिस ने एन०सी०आर०दर्ज कर दोनो युवको गिर तार कर लिया। बाद में शांति भंग में दोनो का चालान किया गया।
No comments:
Post a Comment