विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday, 16 October 2015

आरती के समय पंडाल में युवक झुलसा

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कदमरसूल हुसैनाबाद में स्थित दुर्गा पंडाल में आरती के समय एक युवक बुरी तरह से झुलस गया । युवक के झुलस जाने के कारण आरती के समय पंडाल में अफरा तफरी मच गयी। विवरण के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव निवासी लालबहादुर २५ वर्ष गुरूवार की रात दस बजे उत पंडाल में देवी की आरती करा रहा था कि उसी समय वह असावधानी के कारण झुलस गया। झुलसी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सको के अनुसार वह ४५ प्रतिशत झुलसा हुआ है।

No comments:

Post a Comment