Saturday, 13 December 2014
-डा0 कल्बे रज़ा
बाइक की आमने सामने भिड़न्त में एक घायल
शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुरके पास शनिवार की सुबह बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी टिंकू 17 पुत्र रमेश चन्द्र सुबह बाइक से शाहगंज किसी काम के लिये जा रहा था कि घर से सड़क पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों व परिजनों ने उसे इलाज हेतु शाहगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
किसी बड़ी घटना होने का इन्तजार कर रहा है ठेकेदार
जौनपुर। नगर के
सुन्दरीकरण हेतु खोदे गये गड्ïढ़े में अव्यवस्था के कारण ठेकेदार द्वारा
गड्ïढा खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे लगता है कि शायद यह गड्ïढ़ा किसी घटना
को अंजाम देने का इन्तजार कर रहा है। नगर में इन दिनों प्रमुख स्थान
पालिटेक् िनक चौराहा, बदलापुर पड़ाव, शाही किला रोड आदि स्थानों पर नगर की
सुन्दर बनाने के लिये सुन्दरीकरण का कार्य चल रहा है। वहीं पालिटेक् िनक
चौराहे पर ठेकेदार द्वारा सुन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिससे वहां
बड़ा गड्ïढा खोदकर छोड़ दिया गया और उस स्थान पर फीता आदि का प्रयोग नहीं
किया गया। और उसी स्थान की चर्चा है कि हाइवे सड़क होने के नाते रात में कई
राहगीर उस गड्ïढे से गिरकर चोटिल हो चुके हैै। जिसके बावजूद भी ठेकेदार
अपने रवैये केे ठीक नहीं कर पा रहा है। इससे तो शायद यही लगता है कि
सुन्दरीकरण कराने वाले ठेकेदार को किसी बड़ी घटना होने का इन्तजार है।
67 वर्षों का जनपदीय सीमा विवाद हुआ समाप्त
दोनों जिलों के राजस्व कर्मियों ने पैमाइश कर सुलझाया मामला
खुटहन। आजादी के समय से ही जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित गांव शहाबुद्ïदीनपुर एवं पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के दशगरपारा के बीच सीमा विवाद चल रहा था। कई बार दोनों गांवों के बीच कब्जे को लेकर मारपीट भी हो चुकी है। सीमा विवाद को लेकर शहाबुद्ïदीनपुर गांव के प्रधान राम लुटावन यादव ने दोनों जनपदों के संबंधित राजस्व कर्मियों से तथा जनप्रतिनिधियों से मामले को सुलझाने की मांग किया था कई बार दोनों जिलों के राजस्व कर्मी पैमाइश के लिये आये परंतु कोई हल न निकल सका। शुक्रवार को दोनों संबंधित तहसीलों तहसीलों शाहगंज व कादीपुर के राजस्व कर्मी प्रशासन को साथ में लेकर विवाद स्थल पर पहुंंच कर पैमाइश किये तो शहाबुद्ïदीन गांव के हिस्से में लगभग दो बीघे जमीन प्राप्त हुई दोनों गांवों के ग्रामीणों को संतुष्टï करते हुए विवादित स्थल का सीमांकन कर 67 वर्षों के विवाद को समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार केके सिंह, शिवशंकर द्विवेदी लेखपाल चन्द्रशेखर यादव, भगवान शंकर पांडेय, महेन्द्र यादव, कामता प्रसाद, देवमणि यादव, थानाध्यक्ष प्रमोद यादव, संगम पांडेय, राम अवध आदि लोग उपस्थित रहे।समागम में आजमगढ़ जाएंगे श्रद्घालु
जौनपुर। संत निरंकारी मंडल के तत्वाधान में चौदह दिसम्बर को आजमगढ़ जिले के आईटीआई प्रांगण में एक दिवसीय संत समागम में बाबा हरदेव का आगमन हो रहा है।
जिसमें जनपद सहित आस पास के जिलों से भारी संख् या में श्रद्घालु भाग लेंगे। जिले के लोगों से भारी संख्या में समागम में पहुंचने की अपील की गयी है। जिसमें संत महात्मा भी अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी उदय नारायण जायसवाल ने दी है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि समागम का समय 11 बजे से चार बजे तक रखा गया है।
जिसमें जनपद सहित आस पास के जिलों से भारी संख् या में श्रद्घालु भाग लेंगे। जिले के लोगों से भारी संख्या में समागम में पहुंचने की अपील की गयी है। जिसमें संत महात्मा भी अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी उदय नारायण जायसवाल ने दी है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि समागम का समय 11 बजे से चार बजे तक रखा गया है।
छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
जौनपुर। द सनराइज पब्लिक स्कूल भकुरा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्र्तगत सीनियर वर्ग के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डा0 खालिद एवं डा0 स्नेहा पाल की अगुआई में मेडिकल टीम ने विद्यार्थियों के दाँत, आँख, कान टांसिल्स, खून आदि की जांच की। जांच के पष्चात विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य सम्बन्धी सही आदतों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं प्रष्नोंश्ररी के माध्यम से अनेकों बीमारियों के बारे में सही जानकाारी एवं सलाह प्राप्त की। इस दौरान टीम द्वारा मुफ़्त दवा वितरित की गई।शनिवार को भी नहीं चला पता
चंदवक। स्थानीय मढ़ी गांव निवासी दो युवकों की देवरिया में हुई हत्या के बाद शनिवार को भी लाश का सुराग नहीं लगा। बरहज थाने में प्रेमिका सहित उसके परिवार के लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। चर्चा है कि दोनों युवकों का नदी में फेंका गया परंतु शव बरामद नहीं हो सका। मोटर साइकिल घोसी (मऊ) से बरामद हुई। एसआई अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सर्विलांस के जरिए युवती के घर पहुंची तो सारे मामले का खुलासा हुआ था। युवकों के परिजनों की तहरीर पर प्रेमिका पूजा, पिता उदय नरायन गिरी, भाई राज कुमार, चाचा दीनानाथ, जीजा पंकज, चाचा शेषनाथ के ऊपर बरहज थाने की पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)