विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday, 10 April 2019

अब चालान कटेगी ऑनलाइन

जौनपुर एसपी आशीष तिवारी ने बुधवार को जेसिस चौराहा पर ई—चालान प्रक्रिया का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि ई—चालान प्रक्रिया के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर चालान का प्रिंट निकालकर चालक को दे दिया जाएगा। मौके पर ही जुर्माना अदा करने की भी व्यवस्था होगी। जुर्माना अदा करने की रसीद भी तत्काल चालक को दे दी जाएगी। वाहन चालकों को इसका फायदा यह होगा कि उनको जुर्माना भरने और वाहन रिलीज कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

जौनपुर सिविल कोर्ट बार के मंत्री को किया गया निष्कासित

*दीवानी बार के मंत्री बरसातू राम व पूर्व डीजीसी राकेश यादव संघ से निष्कासित*

जौनपुर-एक मीटिंग में भाषण के वायरल वीडियो में जातिगत टिप्पणी को लेकर दीवानी बार के मंत्री बरसातू राम सरोज व पूर्व डीजीसी राकेश यादव को साधारण सभा की बैठक में निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित।।