जौनपुर। नृत्य एक कला है जो पुरातन काल की खोज है। किसी जमाने में केवल चहारदीवारी में कैद रहने वाली यह कला आज अधिकांश लोगों की पहली पसन्द है। उक्त बातें नगर के कले टेऊट तिराहे पर खुले 'डी ए क्टिवेट डांस लासेज' की दूसरी शाखा का उद्घाटन करते हुये शिक्षिका श्रीमती प्रमिला गुप्ता ने कही। उन्होंने फीता काटकर लासेज का उद्घाटन करते हुये विधि-विधान से पूजा किया जहां लासेज के संचालक रोहित कुमार ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश कुमार, चांद, राज, राशू, पूजा साहू, दीपा यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अनुपमा गुप्ता ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालक रोहित कुमार ने किया।Friday, 16 October 2015
आज अधिकांश की पहली पसंद है नृत्यः प्रमिला गुप्ता
जौनपुर। नृत्य एक कला है जो पुरातन काल की खोज है। किसी जमाने में केवल चहारदीवारी में कैद रहने वाली यह कला आज अधिकांश लोगों की पहली पसन्द है। उक्त बातें नगर के कले टेऊट तिराहे पर खुले 'डी ए क्टिवेट डांस लासेज' की दूसरी शाखा का उद्घाटन करते हुये शिक्षिका श्रीमती प्रमिला गुप्ता ने कही। उन्होंने फीता काटकर लासेज का उद्घाटन करते हुये विधि-विधान से पूजा किया जहां लासेज के संचालक रोहित कुमार ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश कुमार, चांद, राज, राशू, पूजा साहू, दीपा यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अनुपमा गुप्ता ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालक रोहित कुमार ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment