Thursday, 4 April 2019
शिक्षको ने निकली बाइक रैली
शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली
सिकरारा(जौनपुर)।
रैली से अपने बच्चों को तपती धूप से बचाने के लिए खपरहां न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली। इस अभिनव पहल की सराहना अभिभावकों ने की और इस तरह की सामूहिक सहयोग देख के बहुत खुश हुए। खपरहां न्याय पंचायत समन्यवक श्रीमती सीमा उपाध्याय ने सभी शिक्षकों के साथ पूरे खपरहां के परिषदीय विद्यालयों के अभिभावकों से अधिक नामाँकन कराने हेतु आह्वाहन किया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने बाइक पर सबसे आगे राष्ट्रध्वज रखा और पीछे पीछे सर्व शिक्षा अभियान के बैनर के साथ गांव - गांव अलख जागायी गयी।
ऐसे अभिनव पहल की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार यादव ने मुक्तकंठ से सभी शिक्षकों को बधाई दी और सभी को अनुसरण करने के लिए कहा। इस अवसर पर खापरहां न्याय पंचायत के शिक्षक मुकेश दुबे, दयाशंकर चतुर्वेदी, सोनी, विष्णु पांडेय, विजय मौर्या, राकेश सिंह, प्रवीण कुमार, सुरेशचंद्र यादव, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, अमन, आदि शिक्षकों ने भ्रमण करके जागरूकता फैलाई।
मंदिर से घंटा चोरी
सिकरारा चोरों ने मंदिर से उड़ाए मुकुट और घंटा अस्थानी थाना क्षेत्र के गढ़ रहा रीठी सई नदी के किनारे बने संकट मोचन धाम से बीती रात चोरों ने चांदी का मुकुट 2 घंटा इनवर्टर बैट्री और दान पेटी उड़ाए जमुना निषाद का कहना है कि हरी नाम निशान इस मंदिर पर पूजा करते हैं जो कल शाम को पूजा करके गए और सुबह 4:00 बजे जब आए तो देखा मंदिर व कुटी का ताला टूटा हुआ था अंदर जो झांक कर देखें तो मंदिर का घंटा वह हनुमान जी का चांदी का मुकुट गायब था कुटी के अंदर से इनवर्टर बैट्री स्टेबलाइजर सब गायब था मंदिर के पुजारी ने सो नंबर को सूचना दी पुलिस वाले आए और मौके का मुआयना कीजिए बताते हैं बीते 3 वर्ष पहले इस मंदिर का निर्माण पारस नाथ पांडे ने शुरू करवाया था जबकि लाल प्रताप यादव व सभा जीत यादव व ग्राम वासियों के सहयोग से 2016 में इस मंदिर का निर्माण संपन्न हुआ तब से आज तक मंदिर का विधिवत पूजा पाठ होता रहा प्रतिवर्ष भंडारा होता है लेकिन चोरों ने लोगों की आस्था का कुछ भी ख्याल नहीं किया और रात में कोई नहीं रहता है इसका फायदा उठा कर हजारों रुपए का माल पार कर दिए सूचना पर ग्रामवासी काफी परेशान है
ट्रक की चपेट में आने से साईकिल सवार की मौत
ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत
फतेहगंज(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के पकड़ी मीरगंज मड़ियाहूं रोड पर बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ट्रक सहित शव को कब्जे में ले लिया। थाना क्षेत्र के मीरगंज इण्टर कालेज के पास शाम को इब्राहिमाबाद मीरगंज निवासी 55 वर्षीय जिलेदार यादव साइकिल से बाजार आये थे। उसी दौरान मिर्जापुर से जौनपुर पकड़ी की तरफ आ रही ट्रक जिलेदार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव व ट्रक को कब्जे में ले लिया।
फतेहगंज(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के पकड़ी मीरगंज मड़ियाहूं रोड पर बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ट्रक सहित शव को कब्जे में ले लिया। थाना क्षेत्र के मीरगंज इण्टर कालेज के पास शाम को इब्राहिमाबाद मीरगंज निवासी 55 वर्षीय जिलेदार यादव साइकिल से बाजार आये थे। उसी दौरान मिर्जापुर से जौनपुर पकड़ी की तरफ आ रही ट्रक जिलेदार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव व ट्रक को कब्जे में ले लिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)