शाहगंज। आजमगढ़ जनपद के माहुल बाजार में ट्र टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक की तत्काल मौत तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पता चला है कि उ त जिले के पवई थाना अन्तर्गत सदुलापुर गांव निवासी अदुल कयूम पुत्र अदुल रशीद बाइक पर अनीश अहमद को बैठाकर अबारी गया था और वहां से घर की ओर चला जब वह उ त स्थान पर पहुंचा तो सामने से आ रहा ट्रै टर ने ध का मार दिया जिससे बाइक पलट गयी और दोनो लोग गिर पड़े। अगल बगल के लोग जब वहां पहुंचे तो अनीश की तत्काल मौत हो गयी थी तथा दूसरा कराह रहा था। मौजूद राहगीरो ने मोबाइल के जरिये परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर घायल को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है। तथा इस दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब मृतक के घर मौत की खबर पहुंची तो वहां पर कोहराम मच गया और एक दूसरे को पकड़कर आपस में रोने बिलखने लगे। गांव के लोग वहां पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सभाल रहे थे और उन्हें सांत्वना दे रहे थे। पूरे गांव में मातम का माहौल छाया है। बिरादरी के लोग शव आने का इंतजार कर रहे है ताकि अग्रिम कार्यवाही हो सके।
Thursday, 5 November 2015
जनपद सीमा पर राज्यमंत्री का हुआ जोरदार झगड़ा

प्रधानमंत्री ने लौन्चा की गोल्ड बॉन्ड समेत तीन योजनाएं

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने कहा, यह स्कीम महिला सशक्तिकरण के दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है योंकि सोना महिला की ताकत का विषय होता है. हम अ सर देखते है कि महिलाओं के नाम कुछ नहीं होता है घर, कार जैसी चीजें पति या बेटे के नाम होती है लेकिन अब महिलाओं के लिए ये स्कीम कारगर साबित होगी।
लॉन्च हुआ अशोक चक्र और महात्मा गांधी वाला सिक्का
प्रधानमंत्री ने पहला ऐसा सोने का सिक्का और बुलियन जारी किया जिस पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक चक्र और महात्मा गांधी का चित्र अंकित है. भारत ने सोने की खपत के मामले में इस साल अब तक 562 टन सोना खरीदकर सोने के सबसे बड़े खरीदार देश के तौर पर चीन को पीछे छोड़ दिया. भारत में 20,000 टन सोना बेकार पड़ा है, सोना महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण पहलू है।
बेकार पड़े सोने को बैंकिंग प्रणाली में लाना है मकसद
स्वर्ण मौद्रीकरण योजना (जीएमएस) 2015, मौजूदा स्वर्ण जमा योजना, 1999 का स्थान लेगी. हालांकि स्वर्ण जमा योजना के तहत बकाया जमा को उसकी परिपक्वता अवधि तक चलाने की अनुमति होगी. सरकार ने सितंबर में जीएमएस को मंजूरी दी थी। इसका मकसद बेकार पड़े 5,40,000 करोड़ रुपये के 20,000 टन सोने के एक हिस्से को बैंकिंग प्रणाली में लाना है।
स्वर्ण मुद्रा 5 और 10 ग्राम में उपल ध
शुरुआत में भारत स्वर्ण मुद्रा 5 और 10 ग्राम में उपल ध होंगे. 20 ग्राम की बट्टी उपल ध होगी. एमएमटीसी के आउटलेट्स के जरिए 5 ग्राम के 15,000 सिक्के, 10 ग्राम के 20,000 सिक्के और 3,750 स्वर्ण बट्टियां उपल ध होंगी। विद्यार्थी परिषद के पदाअधिकारी
जौनपुर । विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन सपन्न हो गया। इसमें डा.राजेंद्र प्रसाद तिवारी प्रांत अध्यक्ष, देवेंद्र सिंह प्रांत मंत्री निर्वाचित हुए। इसमें जिले के तीन कार्यकर्ताओं को स्थान मिला। विभाग प्रमुख डा.अजय कुमार दुबे प्रांत उपाध्यक्ष, आलोक रंजन श्रीवास्तव एवं अंकित शु ला को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। विभाग संयोजक रमेश यादव व जिला प्रमुख डा.एचसी पुरोहित ने कहा कि जिले के तीन कार्यकर्ताओं को प्रांत कार्यकारिणी में स्थान मिला है।
डीएम और एसपी का अधिवक्ताओं ने किया घेराव
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिव ता सैकड़ो की सं या में परिचर से राज्यसरकार वह पुलिस प्रशासन के विरूद्घ नारे बाजी करते हुए कले ट्रेट की ओर चल दिये और परिसर में पहुंचने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार नारे बाजी कर धरना प्रदर्शन किया जहा पर कले ट्रेट अधिव ता समिति के सदस्यो व अधिव ताओं ने सुर में सुर मिलाया। इसके बाद संघ और समिति के पदाधिकारियों व वकीलो ने जिलाधिकारी से मिलकर मृतक अधिव ता साथी रामसूचित यादव के मु य आरोपियों की गिर तारी करने में असफल पुलिस के विरूद्घ अपनी भड़ास निकाले । इसके बाद अधिव ताओं का दल पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर गया जहां पर एसपी और वकीलो में नोक झोक के साथ वार्ता हुई। अधिव ता श्री यादव मौत के बाद से दीवानी न्यायालय के अधिव ता उबाल पर है और लगातार न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। दो दिन पहले अधिव ताओं ने जिला जेल के वाहन जिस पर कैदी बैठे थे उससे कैदियो को निकलने भी नही दिय था। दूसरे दिन जेल से बंदियो का कोई वाहन न्यायालय नही भेजा गया। संघ की ओर से अध्यक्ष सतेन्द्र बहादुर सिंह,मंत्री जयप्रकाश सिंह,डीपी सिंह,ब्रजनाथ पाठक,प्रेमनाथ पाठक,सुभाषा यादव,अदुलसलाम,रमेश चन्द्रपाल,शतेन्द्र चतुर्वेदी संतोष सोनकर राकेश मिश्र, सहंशाह रिज़वी हरी नाथ, यादव,प्रदीप त्रिपाठी, मनोज चौधरी,हंशराज,यूपी सिंह,आदि लोग थे।
कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
जौनपुर। जिला कांग्रेस पाटी द्वारा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह के नितृत्व में कले ट्रेट परिसर में अपने सहयोगियों एवमं कार्यकर्ता के साथ देश में बढ़ रही मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना किया और सभा किया। धरने में बोलते हुए व ताओं ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में दाल ४० रूपये किलो था तब इन्ही भाजपाईयों ने संसद को चलने में बार बार योधान उत्पन्न किया लेकिन इसी भाजपा के कार्यकाल में दाल दो सौ रूपये किलो हो जाने पर भी सरकार चुप बैठी है। लगातार दाल,तेल,चावल,आदि तमाम अनाजो के दाम बढ़ते जा रहे है लेकिन सरकार के कान में जूं नही रेंग रही है। धरना को छोटेलाल,अखिलेश श्रीवास्तव, नेयाज शाहिर,राकेश उपाध्याय, हुकुम सिंह, शिवबहादुर सिं आदि ने सबोधित किया।
बोलेरो के चपेट आने से युवक घायल
शाहगंज। सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कस्बा में चौराहा पर बोलेरो के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। विवरण के अनुसार उ त क्षेत्र के परैला गांव निवासी रूपराज पुत्र बैजनाथ कस्बे तेरहवी का सामान लेने गया था और जब वह चौराहे पर पहुंचा तो सामने से आ रही बोलेरो ने ध का मार दिया जिससे वह गीर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। अगल बगल के लोगों ने घायल युवक को एक दुकान पर बैठाकर परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंचे लोग आनन फानन में उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है। ज्ञातय है कि घायल युवक के चाचा की मृत्यु हो गयी थी और बाजार से आवश्यक सामान लेने गया था। यह एक संयोग है कि एक तरफ चाचा के त्रयोदशाह का कार्यक्रम है दूसरी तरफ उसका भतीजा निजी चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। दूसरी तरफ दुर्घटना होने के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला जिसे पुलिस ने अपने कजे में ले लिया है।
जन्दगी और मौत से जुझ रहा है प्रत्याशी पति
शाहगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सपन्न होने के बाद अब अपने विरोधियो को कुचलने का प्रयास शुरू हो गया है। शाहगंज क्षेत्र से जिला पंचायत की चुनाव लड़ी जोखना देवी के पति इन्द्रजीत राजभर की बुरी तरह पिटाई रात्रि में उनके विरोधियों ने कर दी और उनपर गोली भी चलाई जो कनपट्टी के पास से आगे निकल गयी। घायलावस्था में परिजनो ने उसे राजकीयपुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया और पुलिस को लिखित तहरीर दिया। चिकित्सको ने श्री राजभर की हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। ज्ञातय है कि सबरहद निवासी जोखना देवी वार्ड नं० ७ से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ी थी जिसे बैठने के लिए कई अन्य प्रत्याशियों ने दबाव बनाया था किन्तु वह अन्तत: चुनाव लड़ी थी। चुनाव लडऩे से कुछ प्रत्याशियों का राजनैतिक नुकसान हुआ जिससे उनके पति पर कट्टे से हमला किया गया ऐसा आरोप उनकी पत्नी ने लगाया है।
देर रात तक चला शराबीओं का तांडव
जौनपुर। खेतासराय जिला महिला चिकित्सालय की घटना शराब के नशे में धुत एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया ।भर्ती कच्छ के सामने जहाँ पेशाब किया वहीँ एक लड़की से छेडख़ानी का भी प्रयाश किया ।घटना महिला चिकित्सालय बुधवार की देर रात्रि की है। रात्रि टहलते घूमते एक शराबी कहीं से आया और भर्ती कच्छ के सामने कुर्सी पर बैठ गया ।नशे में धुत झूमते हुए वह वहीँ सामने पेशाब किया जिसका लोगों ने विरोध किया इसके कुछ देर बाद ही वहां से गुजर रही एक लड़की से छेडख़ानी का प्रयास किया जिसपर उसकी माँ ने कड़ा बिरोध किया तो वह कुर्सी पर जा बैठा ।कुछ लोगों ने पुलिस को बुलाकर उसे बाहर कराया देर रात्रि वह अपने एक और साथी को लेकर सीधे 2ठ्ठस्र लोर पर प्राइवेट वार्ड के बरामदे में सोने गया जहाँ चद्दर बिछा कर लेट कर गाली देता रहा ।जिस पर लोगो ने विरोध तो किया लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकाला । कुछ देर बाद दोनों सोये तो एक होमगार्ड उक्त वार्ड के बंद गेट को पैरों के तेज प्रहार से खोलने का प्रयाश किया तो काफी तेज आवाज से सभी मरीज बाहर आकर झांकने लगे पूछताछ में उक्त होमगार्ड ने बताया की मै मुलजिम लेकर आया हूँ भर्ती है ड्यूटी पर हूँ किसी ने अंदर से बंद कर दिया था इसलिए ऐसा करना पड़ा ।जो भी हो जहां दोनों के उत्पात से मरीज रातभर सो नहीं पाये वहीँ अस्पताल का कोई भी जिमेदार मौके पर नहीं पहुंचा ऐसे में किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)