जन जागरूकता मैराथन दौड़ 16 नवम्बर को

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आज अपरान्ह परिवहन आयुक्त लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में इस वर्ष प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मृत/घायल व्यक्तियों की स्मृति में 15 व 16 नवम्बर को जन जागरूकता ,मैराथन दौड़, श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 15 नवम्बर को जिले के सभी विद्यालयों/महाविद्ययों में प्रधानाचार्य/प्राचार्य प्रार्थना के समय बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही शपथ भी दिलायेगे।सायं ब्यापारीगण अपने प्रतिष्ठानों पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देगे। 16 नवम्बर को बी0आर0पी0इं0 कालेज मैदान से प्रातः 8 बजे सड़क दुर्घटना में बचाव संबंधी जागरूकता मैराथन रैली निकाली जायेगी जो शिया इं0का0 में समाप्त होगी।सायं 4ः30 बजे कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज चैराहों पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी जायेगी।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन वी0के0सिंह ने बताया कि सभी लोग यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करे, बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए तथा बिना वैद्य ड्रइविंग लाइसेन्स प्राप्त किये कोई वाहन नही चलाये। बिना हेलमेट के मोटर साइकिल स्कूटर नही चलाये। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्यरूप से प्रयोग करे तथा अन्य को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करे। खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन नही करे। व्यस्क होने के पश्चात वाहन चलाते समय पैदल एवं साइकिल यात्रियों का सम्मान करे। नशे की स्थिति में कभी भी वाहन का संचालन नही करे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करे। वाहनों का स्टंट आदि नही करे। तेज गति से वाहन नही चलाये।
पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि 15 नवम्बर से पुलिस यातायात सप्ताह भी मनाया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव एवं यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि ब्यापारी वर्ग,स्वयंसेवी संस्थाओं, एन0सी0सी0, स्काउट आदि केसहयोग से कार्यक्रम को सफल बनायें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारीलाल कोली, बी0एस0ए0 परमहंस सिंह यादव, परिवहन विभाग से राकेश कुमार श्रीवास्तव,लायन्स क्लब के अध्यक्ष मो0 मुस्तफा, जेसीज क्लब के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, प्रधनाचार्य बी0आर0पी0इंका0 सुबास सिंह , नगरपा0ई0का0 उदयराज सिंह, जनक कुमारी के प्रधानाचार्य डा0 जंगबहादुर सिंह,ब्यापारी संगठन के अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, श्रवण कुमार जायसवाल, 98 यू.पी.एन0सी0सी0 बटालियन के नाायब सूबेदार कृपा सोरी, ट्रांस्पोर्ट एजेन्सी बबलू दूबे सहित अन्य विद्यालयों एवं संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे। आभार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सूरजराम पाल ने व्यक्त किया।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा