Wednesday, 10 December 2014
खुदकुशी की कोशिश अब अपराध नहीं, हटेगी धारा 309
नई दिल्ली। अब खुदकुशी की कोशिश करना अपराध नहीं रह जाएगा। सरकार इससे संबंधित कानून को हटाने जा रही है।
सूत्रों के अनुसार इस फैसले से संबंधित जानकारी सरकार ने बुधवार को संसद में पेश की। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 309 के तहत आत्महत्या की कोशिश करना अपराध घोषित है। गृह मंत्रालय की ओर से यह बयान दिया गया है कि विधि आयोग के अनुसार इस कानून की अब कोई उपयोगिता नहीं है।
गृह मंत्रालय के अनुसार 18 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों ने इस संदर्भ में अपनी सहमति भी जता दी है। ऐसे में गृहमंत्रालय ने साफ कर दिया है कि आईपीसी की धारा 309 को हटा दिया जाएगा। इसमें जुर्माना या जेल अथवा दोनों की सजा का प्रावधान है। सरकार ने इस बारे में पहले ही अपना रुख साफ कर दिया था और संकेत दिए थे कि यह धारा कानून से हटा दी जाएगी। इसके अलावा भी कई अन्य आईपीसी की धाराओं को हटाने का जिक्र सरकार पहले ही कर चुकी है।
गृह मंत्रालय के अनुसार 18 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों ने इस संदर्भ में अपनी सहमति भी जता दी है। ऐसे में गृहमंत्रालय ने साफ कर दिया है कि आईपीसी की धारा 309 को हटा दिया जाएगा। इसमें जुर्माना या जेल अथवा दोनों की सजा का प्रावधान है। सरकार ने इस बारे में पहले ही अपना रुख साफ कर दिया था और संकेत दिए थे कि यह धारा कानून से हटा दी जाएगी। इसके अलावा भी कई अन्य आईपीसी की धाराओं को हटाने का जिक्र सरकार पहले ही कर चुकी है।
प्रैक्टिकल में जानवरों केप्रयोग पर रोक
जौनपुर। पूर्वाचल विश्वविद्यालय में में बीएड विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी अब प्रयोगात्मक कार्य में जानवरों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।यह निर्णय मंगलवार को विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की बैठक में लिया गया। साथ ही विज्ञान वर्ग में मनोविज्ञान, भूगोल व कला वर्ग में गणित विषय को शामिल करने के लिए समिति गठित की गई। बीएड पाठ्यक्रम में विज्ञान वर्ग की प्रायोगिक परीक्षा में पहले जानवरों का प्रयोग होता था। फिलहाल इसका प्रयोग विश्वविद्यालय के किसी कालेज में नहीं होता। इस पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली का पत्र भी आया था जिसके बाद यह निर्णय हुआ कि बीएड पाठ्यक्रमों में जानवरों के प्रयोग पर आजीवन प्रतिबंध लगा रहेगा।
पूविवि से संबद्ध होंगे यूनानी मेडिकल कालेज
जौनपुर। वीर बहादुर
सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति हाल में मंगलवार को विद्या परिषद
समिति की बैठक हुई। इसमें आयुर्वेदिक और यूनानी मेडिकल कालेजों को
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जोडऩे पर सहमति जताई गई। श्री गणेश राय पीजी
कालेज डोभी के कामर्स विभाग में आफिस मैनेजमेंट के संचालन पर स३मिति ने
मुहर लगाई।
डेंटल कालेज आजमगढ़ में पीजी स्तर पर दो नए पाठ्यक्रमों के संचालन पर भी समिति ने सहमति जताई। मानवाधिकार शिक्षा को विषय के रूप में चलाने के लिए कार्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी डीन को सौंपी गई। छात्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से संबद्ध पूर्वांचल के आयुर्वेदिक एवं यूनानी मेडिकल कालेजों को पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध करने पर समिति ने सहमति जताई।
डेंटल कालेज आजमगढ़ में पीजी स्तर पर दो नए पाठ्यक्रमों के संचालन पर भी समिति ने सहमति जताई। मानवाधिकार शिक्षा को विषय के रूप में चलाने के लिए कार्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी डीन को सौंपी गई। छात्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से संबद्ध पूर्वांचल के आयुर्वेदिक एवं यूनानी मेडिकल कालेजों को पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध करने पर समिति ने सहमति जताई।
छात्रवृत्ति एंव शुल्क प्रतिपूर्ति को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिलने पर राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़े सुल्तानपुर के बीएड के दर्जनोंं छात्रों ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें छात्रों का कहना है कि सभी फार्म एक ही फार्मेट पर एक ही जैसा भरा गया है। जिसमें सामान्य जाति व अन्य पिछड़ी जाति व अनुसूचित की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति दोनों प्राप्त हो गय है। जबकि बीएड विभाग के छात्रों की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति नही प्राप्त हुयी है। छात्र समाज कल्याण विभाग का कई बार चक्कर लाने के बाद सूचना प्राप्त हुयी है कि फार्म में त्रुटियां है। जबकि पाठ्ïयक्रम के प्रकार में स्ववित्तपोषित लिखा है इसके बावजूद भी छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं भेजी गयी।इसी क्रम में रामदेव महाविद्यालय सिरौली मीरगंज के छात्रों ने डीएम को फिर से ज्ञापन सौंपा और महाविद्यालय के ऊपर आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन सभी बच्चों से 100 रूपये लेकर सभी का फार्म आनलाइन भरा रहा है। महाविद्यालय द्वारा घोर अन्याय किया गया है। परतुं अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुयी। ज्ञापन देने वालों में आरती तिवारी, शमशेर अली, अजीत यादव, विजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
भाजपा का सदस्यता अभियान
जौनपुर। बुधवार को भाजपा के आईटी प्रकोष्ठï द्वारा नगर के जोगियापुर में सदस्यता अभियान के तहत कैम्प लगाया गया जिसका उद्ïघाटन सदस्यता प्रभारी कौशलेन्द्र ने किया। शिविर के आयोजक आईटी प्रकोष्ठï के संयोजक संदीप तिवारी रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, मानिकचन्द्र सेठ, मनोज दूबे, पंकज जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।भाषण प्रतियोगिता में अनम बेग प्रथम
विश्वविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को संगोष्ठी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि पृथ्वी पर सभी मानवों को अधिकार मिला हुआ है। इसकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए। किसी मानव से जाति, धर्म, लिंग के कारण भेदभाव करना मानवाधिकार का हनन है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की सोच थी कि हमें ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो हमें नहीं पसंद है। अगर इस बात का अमल हम अपने जीवन में करें तो निश्चित तौर पर हर मानव के सम्मान की रक्षा होगी। उन्होंने मानवाधिकार दिवस पर छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को शपथ भी दिलाया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विधि विशेषज्ञ डा. पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि किसी मानव की संवेदनाओं, संचेतनाओं को ठेस पहुंचाना ही मानवाधिकारों का उलंघन है।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अनम बेग, द्वितीय नीतिश श्रीवास्तव एवं तृतीय मेधाश्री रही। इस अवसर पर डा. मानस पाण्डेय, डा. एसके सिन्हा, डा. अजय द्विवेदी, डा. प्रदीप कुमार, डा. अविनाश पार्थडिकर, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, अंशुमान समेत परिसर के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
फैमिली स्टोर का उद्ïघाटन संपन्न
जौनपुर। नगर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र ओलन्दगंज में फैमिली गार्मेंट रिटेल स्टोर का उद्ïघाटन बुधवार को संपन्न हुआ। रायल प्वाइंट के नाम से खुले इस प्रतिष्ठïान में पूरे परिवार के लिये हर रेंज के परिधान मौजूद है। इस प्रतिष्ठïान का उद्ïघाटन कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया। उद्ïघाटन के अवसर पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही।बगैर दहेज 50 जोड़ों को बंधन सूत्र में बांधनेका लक्ष्य
सामूहिक विवाह 18 जनवरी को
खुटहन। स्थानीय बाजार के डा. प्रसाद के आवास पर बुधवार को स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष भगवती प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक बैठक कर स्व. सवधू राम साहू व पूर्व प्रमुख अशोक कुमार यादव के स्मृति में अखिल भारतीय वेश्य एकता परिषद विवाह समिति के तत्वाधान में भव्य सामूहिक विवाह 18 जनवरी रविवार को स्थानीय ग्राम विकास इंटर कालेज खुटहन के मैदान में आयोजन पर चर्चा की गयी।
विवाह के आयोजक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सामूहिक विवाह आयोजन में समिति द्वारा लगभग 50 जोड़ो के बंधन सूत्र में बंधने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर कैप्टन प्रदीप कुमार यादव, राजीव कुमार यादव, अमरनाथ साहू, चन्द्रभान साहू, शोभनाथ यादव, बेचन, प्रमोद कुमार हलवाई, सुभाष साहू, प्रमोद साहू, परवेज अहमद, विशाल जायसवाल, राजीव कुमार अग्रहरि, महेन्द्र सेठ आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विवाह के आयोजक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सामूहिक विवाह आयोजन में समिति द्वारा लगभग 50 जोड़ो के बंधन सूत्र में बंधने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर कैप्टन प्रदीप कुमार यादव, राजीव कुमार यादव, अमरनाथ साहू, चन्द्रभान साहू, शोभनाथ यादव, बेचन, प्रमोद कुमार हलवाई, सुभाष साहू, प्रमोद साहू, परवेज अहमद, विशाल जायसवाल, राजीव कुमार अग्रहरि, महेन्द्र सेठ आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
चाकू से आतंकित कर दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के गनापुर गांव में एक किशोरी के साथ चाकू की नोंक पर बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी कन्नौजिय वर्ग के एक परिवार के लोग किसी काम से घर से बाहर गये हुए थे इसी बीच 5-6 की रात लगभग दस बजे गांव का ही दबंग युवक जबरदस्ती घर में घुस गया और किशोरी को चाकू से आतंकित करते हुए उसे जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया। स्थानीय लोगों द्वारा मामले को पहले निपटाने का काफी प्रयास किया गया बलात्कार करने वाले दबंग व्यक्ति द्वारा बार-बार धमकी देने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया। परिजन किशोरी को लेकर थाना सिकरारा गये और दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ तहरीर दिया। तहरीर मिलने के बाद थानाध्यक्ष एसएन यादव द्वाराा बलात्कार जैसी संगीन घटना में सुलह समझौता कराने का प्रयास किया जब सुलह नहीं हुई तब दूसरे दिन मामला दर्ज किया गया। दलित वर्ग की किशोरी के साथ बलात्कार की इस घटना से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा चल रही है। दूसरी तरफ थानाध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि किशोरी का परीक्षण व विवेचना के बाद यह स्पष्टï होगा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं।
आधार कार्ड शिविर का उद्ïघाटन
जौनपुर। बुधवार को जिला मुख्यालय परिसर में इलाहाबाद बैंक द्वारा लगाये गये आधार कार्ड शिविर का उद्ïघाटन जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने किया। आम जनता की सहूलियत के लिये लगाये गये इस शिविर से जिला मुख्यालय के कर्मचारी और दूर दराज से आये जनपद निवासी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर प्रशांत सिंह, निशांत सिंह, नित्यानंद पांडेय, आशीष त्रिपाठी, प्रभात मिश्र और भानु श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।बैठक संपन्न
जौनपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक मंगलवार को नगर के
मछलीशहर पड़ाव के समीप हुई। बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार पांडेय ने की ।
बैठक में सदस्यता एवं नवीनीकरण पर चर्चा हुयी। बैठक में मुख्य रूप से विजय
कुमार मिश्र, कैलाशनाथ मिश्र, छोटे राजपूत, जयप्रकाश मिश्र, संतोष
श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव समेत पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
दो सीओ समेत दो थाने के थानेदार बदले
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक बबलू
कुमार ने दो क्षेत्राधिकारियों समेत थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में
फेरबदल किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी
अजेय कुमार वर्मा का तबादला मछलीशहर और मछलीशहर के क्षेत्राधिकारी दीपनरायन
ङ्क्षसंह अब बदलापुर के क्षेत्राधिकारी बनाये गये हैं। इसी क्रम में
प्रभारी कोतवाली मछलीशहर ओमकार सिंह को क्राइम ब्रांच की सेल में भेजा गया
और सर्विलांस प्रभारी रहे क्षितिज त्रिपाठी को प्रभारी कोतवाली मछलीशहर
मीरगंज थाने के प्रभारी को अस्वस्थ रहने के कारण उनका तबादला पुलिस लाईन के
लिये और उसी थाने के एसएसआई रहे बिंद कुमार को थाने का प्रभारी बना दिया
गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)