जौनपुर। मुख्य
चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार
यादव की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय फेज डी0टी0एफ0 की बैठक कलेक्टे्रट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिसमें उन्होंने चिकित्साधिकारियों को बताया कि 4 से 7 तथा 13 से 15 नवम्बर तक जिले में मिशन इन्द्रधनुष
अभियान चलाया जायेगा। जिसमें नवजात शिशु से 2 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान
में नये व छूटे हुये बच्चों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में प्रयुक्त होने
वाली सभी वैक्सीन ;ओरल पोलियों,
बी0सी0जी0, हेपेटाइटिस बी0, डी0पी0टी0, मीजिल्स, जे0ई0 एवं टेटनस से नये व छूटे हुये सभी बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेंगा।
जिससें बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियों, टी0बी0, हेपेटाइटिस, गलाघोटू, टेटनस, खसरा, एवं जापानी बुखार से बचाया जा सके। इस अवसर पर डा0 आर0के सिंहए जिला
कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित भी उपस्थित रहें।