शाहगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में एक डाक कर्मी का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय अच्छेलाल पुत्र रामखेलावन डाक विभाग में कार्यरत है वह विभागी कार्य निपटाने के बाद घर आया और बाद में सामान लेने के लिए बाजार में गया जहां पर अपनी साइकिल एक दूकान पर खड़ी करके जब रोड पार करने लगे तो सामने से आ रहे टै्र टर ने ध का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होने की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए और उसे राजकीयपुरूष चिकित्सालय में उपचार के लिए ले गए जहां पर चिकित्सको ने उसकी हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में जाते समय उसकी मौत हो गयी। बाद में परिजनो ने उसे घर पर लाए जहां पर कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कजे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रै टर चालक मौके से फरार हो गया था।
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रै टर चालक मौके से फरार हो गया था।
No comments:
Post a Comment