विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 8 November 2015

महा गठबंधन की प्रचंड जीत

लालू की पार्टी बानी नीतेश पांचवीं बार बनेंगे सीएम

पटना। बिहार विधानसभा चुनावों के परिणामों का इंतजार खत्म हुआ, जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई। इसी के साथ आने लगे हैं परिणामों के रुझान। शुरुआती रुझान में बढ़त बनाने वाला भाजपा गठबंधन लालू नीतीश के महागठबंधन से बुरी तरह पिछड़ गया है। इसके साथ ही साफ हो गया था कि नीतीश कुमार पांचवी बार मु यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले हैं। बिहार चुनाव में जदयू- राजद-कांग्रेस महागठबंधन को जबर्दस्त जीत हासिल होने जा रही है और वह दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है और भाजपा नीत गठबंधन को हाशिये पर छोड़ दिया है। इस चुनाव में दोनों गठबंधनों की प्रतिष्ठा और हित दांव पर लगे थे। अब तक 240 सीटों के लिए प्राप्त मतगणना के रूझानों में नीतीश नीत महागठबंधन 166 सीटों पर आगे चल रही है जो 122 के जादुई आंकड़े से काफी आगे है। जदयू अकेले 71 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी लालू प्रसाद की राजद 74 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 21 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। दूसरी ओर, भाजपा नीत राजग 66 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा 59 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि हम सेकुलर तीन सीट और रालोसपा और लोजपा दो-दो सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। सीपीआई माले तीन सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि निर्दलीय चार सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में पराजय को स्वीकार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के मु यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनकी प्रभावशाली विजय के लिए बधाई दी और कहा कि उनका दल जनादेश का समान करता है। भाजपा के सहयोगी और लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है। चिराग की पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजग को हुए भारी नुकसान की कई वजहें हैं और इनके विश्लेषण की जरूरत है। बिहार के मु यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के परिणामों में जदयू नीत महागठबंधन की जीत का रास्ता साफ होने के बाद बधाई दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा किया। नीतीश ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री की ओर से अभी फोन आया जिसमें मुझे बधाई दी गयी। धन्यवाद मोदीजी।Ó जदयू नीत महागठबंधन को आज आये परिणामों में बिहार विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिलने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने सोनिया और पश्चिम बंगाल की मु यमंत्री ममता बनर्जी का भी आभार व्यक्त किया। भाजपा के सहयोगी और लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है।

वो पांच आचोक हतियार, जिनसे लालू ने चीन ली मोदी की जीत

मोदी और शाह की विजयी जोड़ी भी हुई नाकाम

बिहार के नतीजों के बाद संभवत: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक जीवन का आंकलन नए ? सिरे से किया जाए, जिसके दो हिस्से हों- पहला चारा घोटाले में जेल में जाने से पहले का और दूसरा उसके बाद का। सजाया ता लालू प्रसाद यादव ने जमानत पर बाहर आने के बाद अपनी राजनीतिक दिशा और दशा नए सिरे से तय की। कहते हैं सियासत में कामयाब वही होता है जो हवा का रुख भांपकर सियासी चाल चले...और बिहार चुनाव में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ये काम बखूबी किया। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद दाल, प्याज और खाने-पीने की चीजों पर महंगाई से लेकर काला धन मामले तक केंद्र सरकार की सुस्त चाल को लालू ने ठीक से समझा...और अपने मोहरे कुछ इस तरह बिठाए कि मोदी और शाह की विजयी जोड़ी भी उनसे पार नहीं पा सकी। बिहार में नीतीश के साथ मिलकर लालू ने मोदी को शुरुआत में ही ऐसी सियासी पटखनी दी कि मोदी लाख कोशिशों के बाद भी उठ नहीं पाए और बिहार ने एक बार फिर लालू को सियासत का शहंशाह मान लिया।

छात्रों ने किआ चक्का जाम

जौनपुर। जनपद में लेखपाल की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने रविवार की सुबह जेसीज चौराहा पर चकाजाम कर जमकर बवाल किया। बताया जाता है कि रविवार को होने वाली परीक्षा देने जा रहे छात्र अपनी परीक्षा सेन्टर पर जाने के लिए जब रोडवेज पर पहुंचे वहां पर बसों का अवागमन बन्द था। इस बात से आक्रोशित होकर शोर- शराबा करते हुए जेसीज चौराहे पर आकर नारेबाजी किया। आते-जाते वाहनों को रोकने लगे। जिसके वाहनों का आवागमन बन्द हो गया। मौके पर पुलिस पहुंचकर छात्रों को समझाया और वाहनों का आवागमन शुरू करवाया।

छत से गिरने पर बालिका घायल

शाहगंज। सरपतहां थाना क्षेत्र के भुसौली गांव में छत पर खेल रही बालिका नीचे गिर पड़ी जिससे घायल हो गयी। घटना के बारे में बताया जाता है कि उत गांव निवासी जयसिंह की १२ वर्षीय पुत्री मुस्कान अपने छत पर खेल रही थी कि वह अचानक नीचे गिर पड़ी जिससे अचेत हो गयी। उसकी हालत को देखकर परिजन आनन फानन में उसे कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है। 

ताला काट कर लाखों की चोरी

बरसठी। बरसठी थाना क्षेत्र के परियत गांव में एक ही परिवार के दो घरों में शनिवार की रात में अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़कर कर जेवरात एव नगदी समेत तीन लाख रुपये का सामान उठा ले गये,मौके पर खोजी कु ो ने घर मे गया बरसठी पुलिस पता लगाने मे जुटे गई। जानकारी के अनुसार परियत गांव के श्रीरामसिह एव राजबहादूर सिंह का सटा पक्का मकान है,घर के सामने बरामदा मे सोये थे महिलाएं दूसरे घर मे सोयी थी चोर उसी का फायदा उठाकर घर मे लगा ताले को काटकर दोनों घरों मे रखा आधा दर्जन पेटी व अटैची उठाके ले गये घरों काट सामान तितर बितर कर दिये, अटैची एव पेटी घरों से कुछ दूर टूटी हालत में मिली उसमें रखा रकम पैसा गायब था ,गृह स्वामी के अनुसार दोनो घरो मे कुल ढाई लाख काट जेवर ,हार चैन ,झुमका तथा तथा पांच हजार रुपया व कपड़ा था, मौके पर डाग स्वायड की टीम कु ाा की निसानदेही पर परियत निवासी काजू पाठक के घरों मे गई वहा से राजापुर गांव तक गई लेकिन कोई सामान नहीं मिला। काजू पाठक के घरों कु ाा इससे दो वर्ष पूर्व वकील खान के यहा चोरी मे घरों गया था और वहा से रकम बरामद करवाया।

गरीबों के लिए कंबल वितरण कैंप का किआ आयोजन

जौनपुर। डा० ए०यू० आज़मी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में कमाल आज़मी के आवास रिजवी खॉ अटाला के पीछे पिछली बार की तरह इस बार भी गरीबो के लिए रज़ाई वितरण कैप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमाल आज़मी ने जनता को सबोधित करते हुए सभी धर्माे के लोगों से प्रार्थना कि देश प्रदेश में गरीबो की हालात सुधारने के लिए लोगों को आगे आकर शिक्षा, स्वास्थ्य पर भी काम करना चाहिए। इस बार वितरण कैप में बेगमगंज,लाल दरवाजा,रसूलाबाद, शकरमण्डी, खासनपुर,मण्डी पुरानी बाजार, हुसैनाबाद मियॉपुर, हरईपुर, तारापुर, कटघरा,रामनगर भड़सड़ा, रूहट्टा, अहमद खॉ मण्डी वाजिदपुर दक्षिण,नगर के सभी मोहल्लो के गरीबों को 1000 रजाई वितरण किया गया। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए मु य अतिथि माननीय जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी जौनपुर ने डा०ए०यू० आजमी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा गरीबो को नि:शुल्क संस्थाये इस तरह से नेक कार्य करने लगे तो ठण्ड से किसी गरीब की मौत नही होंगी। कार्यक्रम के विशिष्टï अतिथि माननीय पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिंह जौनपुर ने ट्रस्ट की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के रजाई वितरण के पुनीत कार्याे से समाज की बुराइया दूर होगी। सभी समाज सेवी संस्थाओ को मिलकर इसी तरह का पुनीत कार्य कर अपने शहर का नाम रौशन करना चाहिए। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए सरदार हुसैन ब लू ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि सरकारी योजनाओं एवं ट्रस्ट के जरिये इस तरह के अच्छे कार्याे को अन्जाम देना चाहिए। जिससे गरीब, असहाय व मजबूर लोगों को फायदा मिल सकें। अन्त में ट्रस्ट के अध्यक्ष ने मु य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व समस्त गणमान्य लोगों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में मु य रूप से जयसवाल,मो०इ०प्रधान मौ० मतीउद्दीन, मो0अकरम असद रहमान,मो आजम खॉन, नासीर हुसैन,नेयाज अ बास नज़र हसन रिजवी,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मजहर आसिफ ने किया। 

प्रशिक्षु अधिकारिओं द्वारा जिला अधिकारी की प्रदान किया स्मृतिचिन्ह

जौनपुर। केन्द्र निदेशक, ग्रामीण अध्ययन केन्द्र लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन एमादमी, (भारत सरकार) मंसूरी से 24 प्रशिक्षु अधिकारियों का ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम 3 से 7 तक 4 गु्रप में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जिसमें विकास खण्ड खुटहन के ग्राम मुबारकपुर में 6, विकास खण्ड करंजाकला के काफरपुर ग्राम में 6, धर्मापुर विकास खण्ड के गजना में 6 तथा सिरकोनी विकास खण्ड के ग्राम मनहन में 6 प्रशिक्षु अधिकारी 4 से 8 तक रहकर ग्रामीण विकास की जानकारी प्राप्त किया। प्रशिक्षु अधिकारियों में चारों गु्रप लीडर के नेतृत्व में सभी अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रशिक्षु अधिकारियों से प्राप्त ग्रामींण समस्याओं एवं सरकार की योजनाओं के बारे में हकीकत की जानकारी प्राप्त किया तथा अपने अनुभव के बारे में भी बताया। प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों को भी स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। मु य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, नोडल अधिकारी तेज प्रताप मिश्र उपस्थित रहें। 

जनपद में धारा 144 लागू

जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट रजनीश चन्द्र ने बताया कि जिले में ़ित्रस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2015 की प्रक्रिया आरभ हो गयी है तथा आगामी विभिन्न त्योहारों को देखते हुए 12 दिसबर 2015 तक पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है। इसका उल्लंघन भा0दं0सं0 की धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध होगा। 

विधिक सेवा दिवस 9 को

जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव कुमार पालीवाल ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश लुकमानुल हक की अध्यक्षता में विधिक सेवा दिवस 9 को अपरान्ह 4 बजे दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने मीडिया से कवरेज करने का अनुरोध किया है।