जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के ईकडला गांव निवासी प्रकाश पांडेय की २२ वर्षीया पत्नी रीना देवी गुरूवार की रात अपने कमरे में सोई हुई थी कि उसके उपर रखी हुई डिबरी उसके उपर गिर गयी जिससे वह झुलसने लगी। झुलसते समय उसकी चीख पुकार सुनकर उसका पति जाग गया और उसने उसे बचाया। बचाते समय महिला के पति का हाथ व शरीर का कुछ भाग झुलस गया। परिजनो द्वारा दोनो पति पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनो का उपचार चल रहा है।
No comments:
Post a Comment