विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday, 25 January 2015

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों की बैठक संपन्न

    • समस्त अधिकारियों को दिलाई गई शपथ

जौनपुर। प्रभारी जिला निर्वाचन
कार्यालय/जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष एवं डिप्टी कलेक्टर रितु सुहास ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर  अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं को '' हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अच्छुण्य रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे।ÓÓ  इस अवसर सबसे अधिक एक डोर में 65 पंतग उडाने में र्खुरम प्रथम, रियान ने फैन्सी पंतग उडाने में द्वितीय स्थान, तथा दिनेश ने 32 पतंग उडाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।  सबसे अधिक पेंच काटने की प्रतियोगिता में शकील गद्दा ने प्रथम, मिसम द्वितीय तथा तृतीय स्थान विष्णु ने प्राप्त किया। पतंग सजाने में अफताब प्रथम सुरेन्द्र मोहन वर्मा द्वितीय तथा फरहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस्तियाक को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया, पतंग प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में दिवाकर पाठक, नइम हैदर सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, सूचना अधिकारी के के त्रिपाठी सुरेन्द्र मोहन वर्मा लायस क्लब के अध्यक्ष मो0 मुस्तफा, सेन्ट जांन्स के फादर ऐनरी एन राडे प्रधानाचार्य जंगबहादुर सिंह, फैन्ड डान्स ग्रुप के सलमान शेख, को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राजरानी साहू बीएलओ को अच्छे कार्य के लिये एक हजार रूपये नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही 18 वर्ष पूर्ण करने वाले दर्जनों मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बाल न्यायधीश संजय उपाध्याय ,सुभाष महमूद, मेहदी सहित निर्वाचन कार्यालय एवं अन्य गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे ।
सर्व प्रथम रितु सुहास ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश सुनाते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

गणतंत्र दिवस पर दुल्हन की तरह सजी ऐतिहासिक धरोहरें

जौैनपुर। नगर के ऐतिहासिक धरोहरों केे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुल्हन की तरह सजाया गया। नगर पालिका परिषद, शाही पुल, शाही किला सहित अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया। जिसमें इस तरह की कुमकुमे लाइटे लगा दिया गया कि हर कोई देखने में मशगूल था जिसकी आकर्षक बनाने के लिये 15 दिन पहले से ही तैयारियों में लोग जुटे हुए थे। कुमकुम झालरों को देखने के लिये लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। 

ड्डतार जोड़ते समय लाइनमैन झुलसा

जौनपुर। स्थानीय बक्शा थाना क्षेत्र के कलीचाबाद अलीगंज के पास बीती शाम बिजली का तार जोड़ते समय एक लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी पप्पू सोनकर पुत्र बुद्घू सोनकर 30 साल बीती शाम उक्त स्थान पर 11 हजार वोल्ट का तार जोड़ रहा था। वह जिस समय जोड़ रहा था उस समय लाइट नहीं थी कि अचानक लाइट आ गयी जिससे वह नीचे गिर पड़ा और झुलस गया। आस पास के लोगों ने देखा वह गिरा पड़ा था। देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगों की अच्छीखासी भीड़ जुट गयी। लोगों की मदद से उसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक देखकर बीएचयू रेफर कर दिया।

ब्रिलिएंट माइंड में आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता

जौैनपुर। ब्रिलिएंट माइंड कोचिंग द्वारा रविवार को मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोचिंग की अनेक छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने अनेक प्रकार के डिजाइनों को अपने हाथों पर उकेरा। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया।

लेदुका में 4 करोड़ की लागत से बनेगा विद्युत उपकेंद्र

बदलापुर । लेदुका क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी। लेदुका में शीघ्र विद्युत उपकेंद्र का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए तहसील प्रशासन द्वारा विभाग को भूमि उपलब्ध करा दी गई है। यह उपकेंद्र चार करोड़ की लागत से बनेगा। आजादी के बाद से ही यह क्षेत्र बिजली की दुर्दशा का शिकार था। बदलापुर उपकेंद्र के नौपेड़वा फीडर से आपूर्ति की जाती थी, जो लंबी लाइन के चलते आए दिन फाल्ट की शिकार रहती थी। अगर मिली भी तो लो वोल्टेज। इस गंभीर समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश दूबे ÞबाबाÞ ने लेदुका में 33/11 केवीए के विद्युत उपकेंद्र के निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति दिलाया। इस संबंध में अवर अभियंता सत्य प्रकाश ने बताया कि चार करोड़ की लागत से उपकेंद्र का निर्माण होगा। जमीन अब तक नहीं मिली थी। इसलिए निर्माण शुरू नहीं हो सका था। अब तहसील प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध करा दी गई है। शीघ्र निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह क्षेत्रीय विधायक बिजली संकट को देखते हुए रतासी में भी उपकेंद्र बनवाने के लिए प्रयासरत हैं।

41 केंद्रों पर दी परीक्षा

जौनपुर। लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व निरीक्षक के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा 41 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। नोडल अधिकारी ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए धारा 144 भी एक दिन के लिए लागू कर दिया गया था। पुलिस व्यवस्था के लिए सीओ सिटी अभिषेक सिंह सदलबल पूरे क्षेत्र में सतर्क रहे। हर सेंटर पर एक दरोगा और चार सिपाही को तैनात किया गया था।
 उधर शाम से ही अभ्यथियों का पहुंचना शुरू हो गया। जिससे जौनपुर रोडवेज डिपो और जौनपुर जंक्शन तथा सिटी स्टेशन भीड़ काफी बढ़ गई। उधर एआरएम जौनपुर सुदामा प्रसाद ने बताया कि डिपो से 60 निगम और 17 अनुबंधित बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर कराया जा रहा है। भीड़ बढऩे पर बसों का इंतजाम कराया जाएगा।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

बदलापुर। स्थानीय बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर पेट्रोल पंप के समीप बीती रात सड़क दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गयी। विवरण के अनुसार बक् शा थाना क्षेत्र के बक् शा गांव निवासी क्षमानाथ शुक्ला 30 पुत्र पुरूषोत्तम शुक्ला बीती शाम घर से अपनी बाइक से अपने दोस्त के घर बदलापुर में तेरही कार्यक्रम में गये थे। वे उस कार्यक्रम से घर के लिये लौट रहे थे कि बदलापुर स्थितपेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी। आते जाते राहगीरों ने जब सड़क किनारे पड़े लाश को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। मृतक के जेब में डायरी से नंबर लेकर पुलिस ने परिजन को सूचना दी।

मतदाता दिवस पर दिलाई गयी सदस्यता


सुईथाकला। सरपतहां क्षेत्र के रामचरन सिंह इंटर कालेज रवनिया में प्रधानाचार्य डा. अजय प्रताप ङ्क्षसंह द्वारा रैली निकालकर मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गयी। शपथ दिलाते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम देश के लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेेंगे। विभिन्न धर्म वर्ग जाति व समुदाय व अन्य किसी प्रलोभन में न आकर निष्पक्ष मतदान करेंगे। इस अवसर पर सभाराज यादव, शरद कुमार सिंह, विमलेश, शक्ति प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।