- समस्त अधिकारियों को दिलाई गई शपथ
जौनपुर। प्रभारी जिला निर्वाचन - समस्त अधिकारियों को दिलाई गई शपथ
कार्यालय/जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष एवं डिप्टी कलेक्टर रितु सुहास ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं को '' हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अच्छुण्य रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे।ÓÓ इस अवसर सबसे अधिक एक डोर में 65 पंतग उडाने में र्खुरम प्रथम, रियान ने फैन्सी पंतग उडाने में द्वितीय स्थान, तथा दिनेश ने 32 पतंग उडाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सबसे अधिक पेंच काटने की प्रतियोगिता में शकील गद्दा ने प्रथम, मिसम द्वितीय तथा तृतीय स्थान विष्णु ने प्राप्त किया। पतंग सजाने में अफताब प्रथम सुरेन्द्र मोहन वर्मा द्वितीय तथा फरहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस्तियाक को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया, पतंग प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में दिवाकर पाठक, नइम हैदर सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, सूचना अधिकारी के के त्रिपाठी सुरेन्द्र मोहन वर्मा लायस क्लब के अध्यक्ष मो0 मुस्तफा, सेन्ट जांन्स के फादर ऐनरी एन राडे प्रधानाचार्य जंगबहादुर सिंह, फैन्ड डान्स ग्रुप के सलमान शेख, को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राजरानी साहू बीएलओ को अच्छे कार्य के लिये एक हजार रूपये नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही 18 वर्ष पूर्ण करने वाले दर्जनों मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बाल न्यायधीश संजय उपाध्याय ,सुभाष महमूद, मेहदी सहित निर्वाचन कार्यालय एवं अन्य गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे ।
सर्व प्रथम रितु सुहास ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश सुनाते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।