खुटहन पुलिस व क्राईम ब्रांच को मिली सफलता
हमराहियों ने दौड़़ाकर तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होने अपना नाम सत्यम सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना सरपतहां, अतुल सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी ग्राम कैथी थाना बलुवा जनपद चन्दौली, अतुल सिंह उर्फ रजनीश पुत्र शीतला प्रसाद सिंह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना सरपतहां बताया, साथ ही उपरोक्त दोनो घटना में लूटी गयी 2 मोटर साईकिल व 1 अदद मोबाईल भी अभियुक्तो के पास से बरामद किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व विधिक कार्यवायी की जा रही है।