विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 2 September 2018

8 सितम्बर को साक्षरता दिवस पर जनपद जौनपुर के 3028 शिक्षा प्रेरक मनायेंगे काला दिवस



जौनपुर । आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने प्रेस नोट के माध्यम से आग्रह किया है कि जनपद जौनपुर के सभी ब्लॉक अध्यक्ष सहित समस्त सम्मानित शिक्षा प्रेरक साथियों से अनुरोध करना चाहूंगा की दिनाँक 8 सितम्बर को साक्षरता दिवस के अवसर पर काला दिवस मनाया जायेगा प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा।
ज्ञापन में दर्शाया जायेगा कि उत्तर प्रदेश में प्रचण्ड बहुत से आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार के वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने 3 अप्रैल 2016 को लखनऊ झूलेलाल पार्क में अधिकार दिलाओ रैली का आयोजन कर शिक्षा प्रेरको के मानदेय बढ़ोत्तरी व नियमतिकरण का  वादा भूल गए है।
जबकि उत्तर प्रदेश के सवा लाख सहित जनपद जौनपुर के 3028 शिक्षा प्रेरक पिछले 6 महीने से बेरोजगारी की मार के झेल रहे है और साथ ही साथ निंदनीय बात ये है कि प्रेरको का लगभग 2 वर्ष का बकाया मानदेय भी भारत सरकार पर बकाया पड़ा है जिसके भुगतान को लेकर प्रेरक प्रदेश के कोने कोने में आंदोलन कर रहे अपने अधिकार के लिए गुहार लगा रहे है लेकिन सत्ते में लिप्त सरकार के पास गरीब प्रेरको की बात सुनने के लिए उनका अधिकार देने के लिए वक़्त नही है।
जिसके बिरोध में 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी के माध्यम से हर हाल में 12.30 बजे तक  प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपेंगे।

मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट व वरिष्ठ भाजपा नेता ने इमाम हुसैन के साथियों के साथ पेश की 72 कुर्बानी


जौनपुर । मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट व वरिष्ठ भाजपा नेता ने इमाम हुसैन  के साथियों के साथ 72 कुर्बानी पेश की है, और उन्होंने बताया यह ता कयामत मजलिस और मातम का सिलसिला चलता रहेगा ।

युवा भारत के नेतृत्व में आयोजित होगा पच्चीस दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण


अमरनाथ गुप्ता बनाये गये जिला योग विस्तारक। 
जौनपुर । जन जन तक योग,आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ और खुशहाल रखनें के उद्देश्य के तहत योग गुरु बाबा रामदेव के दिशा-निर्देशन में दो अक्टूबर से छब्बीस अक्टूबर तक टीडी इण्टर कालेज में पच्चीस दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डायबीटीज,कोलेस्ट्रॉल,ह्रदय,बीपी,मोटापा,अनिद्रा व बेचैनी जैसी समस्याओं के लिए विविध प्रकार के आसन,व्यायाम,ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए मनःस्थिति पर उसके पड़नें वाले प्रभावों को बताया जायेगा। मियाँपुर स्थित कार्यालय पर पतंजलि योग परिवार की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि युवा भारत के नेतृत्व में इस बार योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी विजयदत्त के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर जाकर जाकर सभी लोगों को आमंत्रित करनें के लिए दिशा निर्देश दिया गया। महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी ममता भट्ट के द्वारा बताया गया कि हर घर के महिलाओं को योग का प्रशिक्षण देकर पूरे परिवार को स्वस्थ और खुशहाल बनाया जा सकता है। युवा भारत के तहसील प्रभारी जगदीश योगी और राजकुमार योगी के द्वारा बताया गया कि युवाओं को योग के माध्यम से स्वावलंबी बनानें के उद्देश्य के तहत  विद्यालय और महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों से सम्पर्क करके अपनी प्राचीनतम विरासत योग से जोड़ने का सतत प्रयास चल रहा है। इसी क्रम में अमरनाथ गुप्ता को सभी के सहमति से जिला योग विस्तारक का प्रभारी बनाया गया। इस मोके पर महामंत्री अंजुम श्रीवास्तव,डा धर्मशीला गुप्ता,विकास योगी,कुलदीप योगी,सर्वेश योगी,सिकन्दर आर्य,मुन्दर मौर्य,मनोज पाण्डेय,वीरेन्द्र यादव,राम सहाय सिंह,फौजदार यादव,शिव पूजन योगी,डा ध्रुवराज योगी,लालबहादुर योगी,अदालत यादव सहित अन्य लोगों की सहभागिता रही। अन्त में पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

श्री गिरी राज गोस्वामी ट्रस्ट के तरफ से नौतन बेली माई स्थान के प्रांगण मे लगा निःशुल्क शिविर


बेतिया नौतन प्रखंड से अरूण कुमार की रिपोर्ट
बेतिया । गरीब असहाय निधन परिवार व स्वस्थ्य हमारोह श्री गिरी राज गोस्वामी ट्रस्ट के तरफ नौतन बेली माई स्थान के प्रांगण मे निशुल्क चिकित्सालय सेवा का शिविर लगाया गया जिसमे डाक्टर कुशवाहा डाक्टर हरिकेश अंजू सिन्हा डाक्टर कमलेश ठाकुर मौके पर मौजूद रहे मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भारती सचिव संजित कुमार गिरी संरक्षक राजकुमार उर्फ शत्रुधन एक मुख्य सहयोगी हिमांशु शुक्ला भी मौजूद रहे सभी प्रकार के बिमारियो की जांच किया गया । इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भारती ने बताया कि गरीब असहाय निधन परिवार के लोगो का हर सप्ताह निशुल्क किया जा सके शिविर व आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम का उद्घाटन फिता काट कर किया गया, मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य पूर्वी नौतन नंदलाल यादव यादव लाल बैठा के सहारे विनोद गिरी अजीत कुमार चौरसिया के द्वारा संयुक्त किया गया ।