Monday, 19 October 2015
दलालों के दबाव से दबता जा रहा है जिला चिकित्सालय
जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में दलालों का दबदबा कायम है। पुरूष चिकित्सालय से लेकर महिला चिकित्सालय के हर विभाग में आपको अलग-अलग चेहरे अपना शिकार खोजते मिलेंगे। जो गांव देहात के ही नहीं शहरी क्षेत्र के मरीजों और उनको परिजनों को मदद करने का सजबाग दिखाकर उनका आर्थिक मानसिक यहां तक कि शारीरिक शोषण तक कर गुजरते हैं। चिकित्सालय के कई विभागों में तो आंतरिक व्यवस्था इन्हीं दलालों के हाथों मेंं है। वहां बिना इनका शिकार बने काम करवाना टेढ़ी खीर होता है। अलग-अलग जगहों पर एक ही व्य ित अलग- अलग भूमिका में दिखता है। कहीं वह विभाग और चिकित्सक विशेष को दिखाने के नाम पर मरीज और उनके परिजानों से नजदिकीयांं बढ़ाता है फिर उन्हें मन चाहें नर्सिंग होम तक पहुंचा देता है। चिकित्सक से मनमाफीक दवाएं लिखवाने की जुगत भिड़ता दिखता है। चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवायें को मन चाहे मेडिकल स्टोर से दिलाकर अपने रोटी लाल कर लेता है। इसकी भूमिका यहीं नहीं समाप्त नहीं होती बल्कि सीरियस मरीजों को एबुलेंस उपलध कराना और महानगरों के नर्सिंग होमों में भेजवाकर लाभ हासिल करना भी इनके काम-काज का हिस्सा है। सुबह चिकित्सालय शुरू होने से पहले से लेकर देर रात तक शिकार खोजने वालों दलाल मरीज और उनके परिजानों के सामान नगद जेवर यहां तक की अस्मिता का अपहरण कर गुजरते हैं। मरीज लेकर आया परेशान हाल थोड़ी देर शोर मचा कर चुप हो जाता है। ऐसा नहीं है कि दलालों में सिर्फ पुरूष ही है कुछ आशा कार्यकात्रियों और उनके महिला रिश्तेदार भी इस चिकित्सालय के पूर्णकालिक दलाल बन गये है। पूर्व जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जब चिकित्सालय प्रशासन पर दबाव बढ़ाया था तक इनकी आदम र त कम हो गई थी। लेकिन अब ए सरे से लेकर पैथालॉजी, आल्ट्रासाउण्ड सेंटर से लेकर इमरजेंसी तक, पूरे आउट डोर लेकर सभी वार्डों में इन दलालों के चिर परिचित चेहरे असानी से पहचाने जाते हैं। देश में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा
वॉलमार्ट ने भारत में करोड़ों डॉलर की रिश्वत दी
वाशिंगटन। अमेरिका की बहुराष्ट्रीय खुदरा कंपनी वॉलमार्ट पर शक है कि उसने भारत में करोड़ों डॉलर की रिश्वत दी। यह बात मीडिया में आई एक खबर में कहा गया और इस पर वॉलमार्ट के मु यालय से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक खबर में कहा भारत में वॉलमार्ट द्वारा जिस संदिग्ध रिश्वत मामले का खुलासा हुआ है, उसमें निन पदों पर तैनात स्थानीय कर्मचारियों को छोटी-छोटी राशि का हजारों बार भुगतान किया गया, ताकि सीमाशुल्क (कस्टम) विभाग से सामान छुड़ाया जा सके या जमीन-जायदाद संबंधी मंजूरी प्राप्त की जा सके।अखबार ने कहा, लोगों ने कहा कि भारी सं या में 200 डॉलर से भी कम के कई बार
भुगतान किए गए... कई बार तो पांच डॉलर तक की भी रिश्वत दी गई, लेकिन कुल मिलकर यह राशि करोड़ों डॉलर होगी। खबर में कहा गया कि वॉलमार्ट ने 2013 में भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम में खुदरा दुकानें खोलने की योजना रद्द कर दी और बजाय इसके उसने भारत में सिर्फ थोक विक्रेता बनने का
फैसला किया। वॉलमार्ट पिछली यूपी ए सरकार पर बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र को खोलने के लिए दबाव बना रही थी और वह इस संबंध में अमेरिकी कांग्रेस में लॉबिंग भी कर रही थी।
यह बात अमेरिकी संसद की विभिन्न रिपटों में कही गई है।
पाक में दाऊद के भाई के पुराने पड़ोसी ने किए ये चौंकाने वाले खुलासे
नई दिल्ली। 2004 से 2006 के बीच टीम इंडिया में खेलने वाले कुछ टॉप क्रिकेटर्स दाऊद
के संपर्क में थे। उसकी मदद कर रहे थे। इनमें से 1-2 क्रिकेटर तो आज भी खेल रहे हैं।
इतना ही नहीं,
देश के कुछ बड़े बिजनेसमैन और हाईप्रोफाइल लोग
भी दाऊद से अक्सर बातचीत करते थे। ये सभी भारत में बैठकर डॉन को खुफिया जानकारी
देते थे। इनके नाम सामने आते ही भारत के कई पावरफुल लोगों की नींद उड़ जाएगी। जी
हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि
खुद दाऊद का कहना है। दाऊद ने ये बातें पाकिस्तान में अपने छोटे भाई अनीस इब्राहिम
के पड़ोसी आरिफ जमाल को दो घंटे की मुलाकात में बताई।
2004 और 2006 में हुई ये मुलाकातें कराची में दाऊद के घर पर
हुई थी। जमाल का दावा है कि दोनों मीटिंग में दाऊद ने कई चौंकाने वाले राज से
पर्दाफाश किया था। साथ ही भारत और पाकिस्तान के कई ऐसे हाईप्रोफाइल लोगों के नाम
भी बताए थे जो हर तरह से दाऊद के मददगार थे।
उधमपुर हमले के एक घायल ने दिल्ली में दम तोड़ा, पांच पर पीएसए लगा
जम्मू। उधमपुर
में कश्मीर के ट्रक पर हुए पेट्रोल बम हमले में घायल क्लीनर जाहिद अहमद की रविवार
को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही कश्मीर में
हिंसा भडक़ उठी। उधमपुर के जिला प्रशासन ने पांच आरोपियों पर पीएसए लगा दिया है।
एहतियात के तौर पर प्रशासन की ओर से जम्मू और उधमपुर के वाहनों के कश्मीर जाने पर
रोक लगा दी गई है।
हिंसा और भडक़ने
की आशंका के चलते श्रीनगर और पुराने शहर के नौ थाना क्षेत्रों में पाबंदियां लगा
दी गईं हैं। दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में भी अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए
हैं। साथ ही प्रमुख अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर लिया गया है। सुरक्षा बलों ने
प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। श्रीनगर-जम्मू
नेशनल हाईवे कई घंटे बंद रहा।
वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया। कदेर
शाम जाहिद का शव राज्य सरकार के विमान से दिल्ली से श्रीनगर लाया गया। विमानतल पर
सांसद महबूबा मुफ्ती, वित्त मंत्री डॉ.
हसीब द्राबू और कानून मंत्री बशारत बुखारी मौजूद थे।
कूड़ा फेकने पर महिला को पीटा
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र मोहल्ला नखास में रविवार की सुबह कू ड़ा फेकने के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगो ने एक महिला को बुरी तरह पीट दिया। उ त मोहल्ला निवासी सन्नो देवी पत्नी कल्लन की पुत्री मोनी अपने घर के पास कूड़ा फेकने गयी थी। इसी बात को लेकर पड़ोसी कहां सुनी हो गयी। दोनो पक्षो की महिलाओं से गाली गलौज हो रहा था कि उसी समय दूसरे पक्ष के एक युवक ने मोनी को जमीन पर पटकर पीट दिया। जिससे वह घायल हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
15 दिसंबर तक हो जाएंगे प्रधान चुनाव
लखनऊ। प्रधानों व
सदस्यों के चुनाव के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार से सेंट्रल पैरा मिलेट्री फोर्स
मांगी जाएगी। प्रधानी के चुनाव क्षेत्र व जिला पंचायत चुनाव से ज्यादा संवेदनशील
होते हैं। इसलिए एक बार फिर केंद्रीय बल के लिए प्रयास किया जाएगा। दरअसल, प्रदेश सरकार ने क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों
के चुनाव के लिए भी केंद्रीय बल की मांग की थी। लेकिन केंद्रीय बल नहीं मिला था।
इसलिए प्रधानी चुनाव के लिए फिर प्रयास करने की बात हो रही है।
शक्ति भवन में आग, पांचवें तल पर फंसे रहे 14 कर्मचारी
लखनऊ। शक्ति भवन
विस्तार के द्वितीय तल पर रविवार सुबह करीब नौ बजे रहस्यमय हालात में आग लग गई।
इससे पांचवें तल पर काम कर रहे 14 कर्मचारी
बिल्डिंग में ही फंस गए। खुद को बचाने के लिए करीब 20 मिनट तक वे चिल्लाते रहे। दमकल कर्मियों ने इन्हें
हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से नीचे उतारा।
एक घंटे की कड़ी
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से अहम दस्तावेजों के जलने की बात कही
जा रही है। हालांकि पीआरओ केके सिंह ‘अखिलेश’ ने विज्ञप्ति
जारी कर कहा है कि फाइलें सुरक्षित हैं और कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। फिलहाल इस
मामले में जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है।
आदर्श आचार संहिता का उड़ी धज्जी
जौनपुर। गोविन्द
गौरव ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव में प्रत्याशियों के द्वारा बराबर आदर्श आचार
संहिता का मखौल उड़ाया जा रहा है। जनपद के जिम्मेदार अधिकारी जो चुनाव सकुशल
संपन्न कराने में कमर कसकर लगे हुए थे। किसी की शिकायत संगान मेंं आने पर
कार्यवाही नही करते है। इसका जीता जागता उधारण है कि क्षेत्र पंचायत चुनाव
धर्मापुर ब्लाक से क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड ५८ से आशा देवी पत्नी मुलचंद चुनाव
लड़ रही द्वारा धार्मिक कलैंडर जिसमें प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह अलाव ,,,,भी दर्शया गया है मतदाताओं को घर जाकर बाटा गया
था जो कि आचार्य संहिता का खुला उल्लंघन है। जिसकी सूचना सम्पादक गोविन्द गौरव
द्वारा उपजिला अधिकारी जौनपुर को दूरभास द्वारा दिया गया था। कार्यवाही न होने पर
गोविन्द गौरव ने उच्च अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र द्वारा औगत काराया
गया है।
आग लगी में तीन गाय की मौत, दो झुलसी
शाहगंज। स्थानीय
कोतवाली क्षेत्र उसराभादी गांव में मड़हे में आग लग जाने से तीन फिजिसिएन गाय की
तत्काल मौत व दो गंभीर रूप से झुलसी है। पता चला है कि उक्त गांव निवासी दयाराम
पुत्र रामबली यादव रात्रि में गांयो को मड़हे में बांध दिया था। और इसके पहले वहां
पर घर की राखी महिलाओं ने फैलाया था जिसमें आग के कुछ कण मौजूद थे जो धीरे धीरे
सुलगने लगे जिससे मड़हे में आग लग गयी। धुआ देखकर पशु स्वामी ने शोर मचाया शुरू कर
दिया और गांव के लोग भी एकत्रित होने लगे। कुछ साहसी युवको ने दो गाय को खूटे से
अलग कर बाहर निकाले जो बाद में गिर पड़े अन्य तीन गाय झुलस कर मर चुकी थी। गांव
वालो ने किसी तरह से मड़हे में लगी आग काबू पाया और पशु स्वामी ने चिकित्सक को
बुलाकर उपचार शुरू कराया जिसकी हालत दयनीय है इस अग लगी से लगभग दो लाख रूपये का
नुकसान आका गया है।
पण्डाल अध्यक्ष को मिली धमकी, पुलिस सक्रिय
नौपेड़वा। बक्शा
थाना क्षेत्र के सरायलोका बाजार में एकता दुर्गा समिति द्वारा दूर्गा पंडाल की
स्थापना किया गया है, गत 15 अक्टूबर को मोबाइल से पंडाल के अध्यक्ष विनोद
गुप्ता को संदिग्ध व्यक्ति द्वारा फोन करके थानाध्यक्ष बक्शा के नाम पर अपशब्द एवं
धमकी दिया। घटना से प्रभावित होकर समिति के लोगों ने थानाध्यक्ष से इसकी जानकारी
लिया तो पता चला उन्होंने ऐसा नहीं किया था लेकिन घटना के संवेदनशीलता को देखते
हुए मोबाइल नंबर को ट्रैक करने पर पता चला कि ये नंबर पप्पू यादव पुत्र पारसनाथ
यादव बडक़ा के नाम पर है और उसी ने ऐसा किया था।
आज सुबह सब
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, बाद में समिति के लोगों ने घर वालों के निवेदन पर
थानाध्यक्ष से कहकर अभियुक्त को छुडवा दिया।
ग्रामप्रधान ने पुरानी रंजिश को लेकर पीटा
जौनपुर। नेवडिय़ा थाना क्षेत्र के नोनारी गांव में
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घायलो में एक पक्ष ग्राम प्रधान पर दबंगई से मारपीट का आरोप लगाया है। विवरण के
अनुसार उक्त गांव निवासी गिरीश चंद्र जयसवाल के यहां काम करने वाले विजय गुप्ता व
रवि गुप्ता को पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की सुबह प्रधान ने पीट दिया था। विजय
गुप्ता के साथ पैरवी करने गिरीश जयसवाल थाने पर गए जहां उनकी एफ०आई०आर० पुलिस ने
दर्ज नही किया। इसी विवाद को लेकर प्रधान पक्ष ने रात्रि लगभग आठ बजे अपने साथियों
के साथ लाठी डंडा लोहे का राड आदि लेकर जयसवाल परिवार पर हमला कर दिया हमले में
प्रदीप कुमार महेश,मानिकचंद ,आदि लोग घायल हो गये। दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल
हो गये जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन करने में
जुटी है।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
जौनपुर। सिकरारा
थाना क्षेत्र में स्थित पुलिया के पास ट्रक की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की
दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना में उसका साथी घायल हो गया है। विवरण के अनुसार इसी
थाना क्षेत्र के डगलियाव गांव निवासी गुलाब मिश्रा का २८ वर्षीय पुत्र रमेश मिश्रा
अपने एक मित्र के साथ बाइक से जा रहा था कि अचानक वह ट्रक की चपेट में आ गया।
ट्रक की चपेट में
आने से कमर के नीचे पूरे पैर पर ट्रक चढ़ गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर
जमीन पर तड़पने लगा। उसके साथ बाइक पर बैठा उसके मित्र को मामूली चोटे आई।स्थानीय
लोगों के सहयोग से उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी कुछ देर
बाद मौत हो गयी। मामूली रूप से घायल उसके मित्र को उपचार करके चिकित्सको ने छुट्टïी दे दी। दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष सिकरारा के०के
चौबे ने सहयोगी जवानो के साथ पहुंचकर ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया। पुलिस ने मृतक
की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)