Tuesday, 23 December 2014
रसूल की इजाज के बगैर मौत का फरिश्ता घर में दाखिल नहीं हुआ : कमर अब्बास
- कमा व जंजीर के मातम से हवाओं में उड़े खून के छींटे
जौनपुर। 28 सफर का कदीमी जुलूस सोमवार को मखदूम शाह अढऩ मोहल्ला स्थित इमामबारगाह से निकाला गया। इस दौरान ताजियाए शबीहे ताबूत व अलम मुबारक के साथ नगर की सभी अंजुमनों ने नौहा मातम किया। जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ कोतवाली चौराहे पहुंचा जहां मातमी दस्तों ने जंजीर और कमा का मातम किया। इसके बाद जुलूस बड़ी मस्जिद पुरानी बाजार होता हुआ बेगमगंज स्थित सदर इमामबाड़ा पहुंचा जहां शबीहे ताबूतए आलम ठंडा किया गया और ताजिये को सुपुर्दे खाक किया गया।इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत सोजखानी से हुई। जिसके बाद डा$ सैय्यद कमर अब्बास ने मजलिस को खिताब किया। इस दौरान उन्होंने कायनात के रसूल हजरत मोहम्मद मुस्तफ ा व उनके नवासे इमाम हसन अ$ स$. के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल ने अपनी पूरी जिंदगी इस्लाम को फैलाने में सर्फ की लेकिन आखिरी वक्त में जब उन्होंने तहरीर लिखने के लिए कलम और दवात मांगा तो उन्हीं लोगों ने देने से इनकार कर दिया जो उनके साथ जाहिरी तौर पर नजदिकियां बनाये हुए थे। कहा कि मोहम्मद का मर्तबा इसी से समझा जा सकता है कि मौत का वह फ रिश्ता जो जब चाहे जहां चाहे जाकर इंसान की रुह कब्ज कर ले लेकिन वह बार-बार कुंडी खटखटाता रहा और इजाजत मांगता रहा। जब रसूल ने अपनी बेटी फ ातेमा से कहा कि बेटी यह मौत का फ रिश्ता है और मेरा आखिरी वक्त है इसे इजाजत दे दो और फातेमा ने इजाजत दिया तब वह दाखिल हुआ लेकिन उसी मोहम्मद के नवासों को दुनिया ने चैन से रहने नहीं दिया। बड़े नवासे इमाम हसन को जब छह बार जहर देकर भी नहीं मारा जा सका तो सातवीं बार ऐसा जहर लाया गया जिसकी एक बूंद दुनिया के सभी समुंदरों के जीवों को मारने के लिए काफ ी था वह जहर इमाम के पानी में उनकी एक पत्नी द्वारा मिला दिया गया जिसे पीने के बाद उन्हें खून की उल्टियां होने लगी और शहीद हो गये। शहादत के बाद जब जनाजा जन्नतुल बकी दफ्न के लिए ले जाया गया तो लोगों ने जनाजे पर तीरों की बारिश कर दी और 7 तीर इमाम के जनाने पर लगे और यह दुनिया का पहला ऐसा जनाजा था जो कब्रिस्तान जाने के बाद पुनरू घर वापस आया। मजलिस के बाद शबीहे अलम बरामद हुआ इमाम चौक पर रखा गया शबीहे ताबूत व ताजिया उठाया गया। जिसके हमराह अंजुमनों ने नौहा और मातम शुरु किया। मखदूम शाह अढऩ से उठा यह जुलूस अपने कदीमी रास्तो से गुजरता हुआ कोतवाली तिराहे पर पहुंचा जहां जंजीर और कमा का मातम किया गया और जुलूस मल्हनी रोड होते हुए पुरानी बाजार से गुजरता हुआ सदर इमामबारगाह बेगमगंज पहुंचा जहां नौहा और मातम के साथ जुलूस ठंडा किया गया।
आधार कार्ड के नाम पर मची लूट घसोट

विधानसभा चुनाव में जीत की रूझान मिलते ही गदगद हुए भाजपाई
जौनपुर। मंगलवार की सुबह झारखरंड एवं जम्मू काश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के रूझान पक्ष में आते देख भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। नगर की सड़कों पर बैंडबाजे और आतिशबाजी के साथ उन्होंने जश्र मनाया।मिठाईंया बांटने और खिलाने का क्रम पूरे दिन चलता रहा। नगर के ओलन्दगंज, चहारसू चौराहे और कोतवाली चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया। गौरतलब हो कि झारखंड में पार्टी को बहुमत मिल गया है लेकिन अंतिम परिणाम तक जम्मू काश्मीर में पार्टी को आशातीत सफलताएं नहीं मिली।
खाना बनाते समय युवती झुलसी
जौनपुर। बक् शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में सोमवार की रात लगभग 8 बजे खाना बनाते समय एक युवती गंभीर रूप से झुलस गयी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी जाहिद खान की 17 वर्षीया पुत्री तबस्सुम सोमवार की रात लगभग आठ बजे चूल्हे पर खाना बना रही थी। खाना बना ही रही थी कि आग उसके कपड़े में अचानक पकड़ लिया जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक वह 70 फीसदी झुलस चुकी थी। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गयी। परिजनों ने उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है।चोर उठा ले गये दो बाइक
जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरपुर से वाहन चोरों के गिरोह ने एक साथ दो वाहन को चुरा लिया। विवरण के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर इंदिरा बाल विकास विद्यालय के पास रहने वाले अश्विनी कुमार अग्रहरि अपनी हीरो होंडा मोटर साइकिल यूपी 62 एए 3796 औै उसकी मोटर साइकिल के ठीक बगल में खड़ी डिस्कवर यूपी 62 एबी 9457 दीपक कुमार निवासी अहमद खां मंडी की भी बाइक खड़ी थी। बाइक चोरों ने एक साथ दोनों बाइकों को चुरा लिया। घटना की सूचना पुलिस ने दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।याद किए गये स्व. चौधरी चरण सिंह
जौनपुर। 23 दिसम्बर को राष्टï्रीय लोकदल जौनपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के 112वें जन्मदिन पर सिंचाई विभाग स्थित चौधरी साहब की प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात्ï गोष्ठïी हुयी। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। गोष्ठïी को संंबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. सिंह ने स्व. चौधरी साहब के द्वारा किए गये संघर्षों एवं किसानों के हित में किए गये फैसलों को विस्तार से बताया एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी अपने अपने गांवों में चौपाल लगाकर चौधरी साहब की नीतियों को जन जन तक पहुंचाए। यही उनको सच्ची श्रद्घांजलि होगी। वरिष्ठï नेता संजय सिंह ने कहा कि स्व. चौधरी द्वारा समाज हित के लिये किए गये कार्यों को देखते हुए भारत रत्न दिया जाना चाहिये। इस मौके पर रामआसरे विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह, सुशीला यादव, शिवप्रकाश विश्वकर्मा, आरपी मिश्रा, विनय यादव, राजेश प्रजापति, अशोक शास्त्री आदि उपस्थितर रहे।चोरी गयी दो बाइके बरामद
जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी गयी दो बाइकों को अलग अलग स्थानों से बरामद करने का दावा किया है। उपनिरीक्षक अमित कुमार क्षेत्र के जपटापुर बडऊर मोड़ के पास सुबह संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान काजु पुत्र सुबाष निवासी लखमापुर थाना खेतासराय को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह थाना प्रभारी ने थाने से कुछ दूरी पर से चोरी गयी मोटर सायकिल लावारिश हालत में बरामद किया। बाइक खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया निवासी अमित कुमार सिंह की है।
Subscribe to:
Posts (Atom)