विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday, 16 October 2015

युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं मिली

दुर्गंघ आने से कुएं की और पहुंचे थे बच्चे 

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में शुक्रवार की सुबह संदिग्धपरिस्थितियों में कुए में युवक का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि सुबह कुछ बच्चे गांव के बाहर भट्ठे के समीप बगीचे में खेल रहे थे। पास में स्थित कुवें से दुर्गंध आ रही थी बच्चो ने कुए के अन्दर देखा तो कुवें में पड़ा शव देखकर शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागने लगे देखते ही देखते कुवें के पास ग्रामीणो की कतार लग गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अनिल सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को  कालने का प्रयास करने लगे प्ररन्तु कुवां सकरा होने के कारण कोई सफलता नही मिली। उन्होंने ने अग्नि सवन को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची अग्नि शमन की गाडिय़ा पास में स्थित पम्पिंगसेट द्वारा पानी कुवे में डाला गया तब जाकर किसी तरह से शव को बाहर निकाला गया। शव को बाहर निकालते ही छोटे लाल पटेल अपने बड़े भाई का शव देखकर दहाण मारकर रोने लगा शव
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था मृतक अपनी कमर में बनियान बांधा था काले रंग का पैंट पहने हुए था। मृतक बड़े लाल पटेल पुत्र रामअचल निवासी मेघपुर नौ अटूबर की शाम से ही गायब था परिजनो ने बगैर सूचना दिए रिश्ते दारो में खोजते रहे परन्तु उसका कही भी पता नही चल सका कुवे में शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment