जौनपुर। सरदार पटेल सेवा संस्थान मातापुर लाइन बाजार के सभागार में अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रिय महासभा के जिला इकाई का चुनाव सर्व सम्मति से रविवार को किया गया। जिला अध्यक्ष पद पर दीपक पटेल, उपाध्यक्ष शिव नायक पटेल, लाल बहादुर पटेल, महामंत्री छोटेलाल पटेल, संयुक्त मंत्री विकास पटेल नियुक्त किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अध्यक्षता लालजी पटेल पूर्व प्रधानाचार्य ने तथा संचालन शरद पटेल ने किया। चुनाव अधिकारी मिर्जापुर से आये चन्दशेखर सिंह रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया और संगठन और समाज के प्रति निष्ठावान रहने का आहवान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल के बताये मार्ग पर चलने से ही समाज व देश दोनों का कल्याण संभव है। सभी लोग एकता बनाये रखे तथा संगठन के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। सभा को जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए अपने पद की गरिमा बनाये रखने के साथ ही समाज के कार्यो को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में आरसी पटेल, देवानन्द पटेल, अरविन्द कुमार पटेल, मुन्ना लाल, ताड़केश्वर, बृजेन्द्र पटेल, विपिन, अर्जुन, डा0 रजनीश, अजय, राजनाथ, डा0 लालजी पटेल, दूधनाथ, गोकर्ण पटेल, डा0 अरविन्द, जलभरत, शेषराज पटेल, बबलू पटेल आदि मौजूद रहे
Sunday, 21 October 2018
जौनपुर : चोरों ने उड़ाई बाइक
जौनपुर। नगर में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ओलन्दगंज से शनिवार को सुबह हौसला बुलन्द चोरों ने एक शख्स की बाइक उड़ा दी। उक्त मोहल्ला निवासी पार्थ मिश्रा ने अपनी होण्डा सीबी ट्रिगर बाइक संख्या यूपी 62 एएल-7299 सिरताजी कटरा ओलन्दगंज स्थित अपने आवास के सामने खड़ी किया था। सुबह करीब 6 बजे कहीं जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब देख दंग रह गये। इधर-उधर खोजबीन के उपरान्त सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
Subscribe to:
Posts (Atom)