विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 29 January 2015

30 जनवरी को नगर में रहेगा मंत्रियों का जमावड़ा

  • वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे मंत्रीगण करेंगे विभागीय बैठकें

जौनपुर। आगामी 30 जनवरी को जनपद में प्रदेश के मंत्रियों का जमावड़ा रहेगा। कुॅवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राज्यमंत्री व  उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास संघ के चेयरमैन आगामी 29 जनवरी को नगर में होंगे व स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेगे।
कुॅवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन में करेंगे। इसी तरह मंत्री, होमगाड्र्स एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उ0प्र0, ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी जी 30 जनवरी 2015 को 3:30 बजे निरीक्षण भवन पहुचेंगें। राज्यमंत्री, लोक निर्माण एवं सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0 सुरेन्द्र सिंह पटेल जी 30 जनवरी को 12 बजे पुलिस लाइन जौनपुर पहुचेंगे
मंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग,उ0प्र0, नारद राय जी 30 जनवरी को 11 बजे वाराणसी से चलकर अपरान्ह: 1 बजे टी0डी0 कालेज ग्राण्उड जौनपुर में मा0 मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री, दुग्ध विकास विभाग, उ0प्र0 शासन, राम मूर्ति वर्मा जी 30 जनवरी को 2 बजे अम्बेडकर नगर से चलकर 5:30 बजे उत्सव मोटल पहुंचेगे । प्रदेश सरकार के ये मंत्री कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय निवासी पारसनाथ यादव के यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंच रहे हैं।
वे 30 जनवरी  को रात्रि 8 बजे उत्सव मोटल एवं टी0डी0 कालेज ग्राण्उड में  मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम निरीक्षण गृह मे करेगे।  31 जनवरी को स्थानीय कार्यक्रमों के पश्चात सायं लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें। राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उ0प्र0 शंखलाल माझी 30 जनवरी को 18:00 बजे निरीक्षण भवन पहुंचेगे तथा मा0 मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
20:00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे। मंत्री पर्यटन विभाग उ0प्र0 ओम प्रकाश जी 30 जनवरी को हेलीकाप्टर द्वारा 12 बजे पुलिस लाइन जौनपुर पहुंचेगे तथा मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग शिवपाल यादव के साथ मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 13 बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे।

अपहृत बालक की हत्याकर फेंकी गयी लाश मिलने से सनसनी



    • 15 सौ रूपये की साइकिल के लिए गई मासूम की जान


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द गांव से अपहरणस किये ये बालक के हत्या कर कुंए में फेंंकी गयी लाश मिलने से जहां एक तरफ क्षेत्र में सनसनी फैल गयी वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में अफ रा तफरी फैल गयी। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का मानना है कि स्थानीय थाने की पुलिस रिपोर्ट लिखने के पहले हीला हवाली कर परिजन को टरकाती रही और घटना के बाद से वह हरकत में आयी। विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी रियासुद्ïदीन का दस वर्षीय पुत्र गांव में खेल रहा था कि गांव का ही एक 15 वर्षीय फकरेआलम उसे बहका फुसलाकर अपने साथ लिया गया।
शाम को फकरे आलम अकेले घरवापस लौटा तो रियासुद्ïदीन आदि लोगों ने अपने पुत्र के बारे में पूछा तो वह जवाब दिया कि कहीं चला गया होगा हमें नहीं मालूम। 27 जनवरी की पूरी रात और दूसरे दिन 28 जनवरी परिजन थाने व रिस्तेदारी में पता लगाने के लिये हलाकान रहे। लेकिन परिजनों को कोई पता नहीं चल सका। परिजन थानाध्यक्ष सरायख्वाजा से बार बार जिस बालक के साथ गया था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करने के लिये कहते रहे लेकिन थानाध्यक्ष ने गैर जिम्मेदाराना ढंग से बात को टाल दे रहे थे।
गुरूवार तड़के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसीदाबाद में स्थित एक कुंए में उक्त बालक की लाश को स्थानीय लोगों ने देखा। और शोर मचाया। कुछ ही देर में ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ लग गयी। बालक के पिता व परिवार के अन्य लोगों ने शिनाख्त कर लिया।

        कुछ ही देर में रसीदाबाद मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर सीओ सिटी अभिषेक सिंह, सीओ सदर, शहर कोतवाल सीबी सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार सत्येन्द्र तिवारी, थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विजय बहादुर सिंह आदि लोग पहुंच गये। दूसरी तरफ गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये कई थानों की फोर्स लगी है। पुलिस ने घटना में शामिल फकरे आलम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ के दौरान उसने बताया कि जिस साइकिल के साथ सहबाज को वह बैठाकर लाया था उस साइकिल को चौकियां स्थित एक मिष्ठïान विके्रता के हाथ 1500 रूपये में बेच दिया था। साइकिल बरामद हो गयी है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।

किराने की दुकान में ताला तोड़कर चोरी

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र अन्र्तगत नवाब युसूफ रोड पर स्थित एक किराने की दुकान का ताला तोड़कर बीतीरात चोरों ने नगदी और कीमती सामान साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार नवाब युसूफ रोड पर शिवनाथ जायसवाल की किराने की दुकान है। बुधवार की रात चोरों ने लकड़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर 11 हजार नगद और कीमती सामान चुरा लिया। इस संबंध में पुलिस ने शिकायत कर दी गयी।
स्वास्थ्य निदेशक ने किया अस्पताल में वार्डों का निरीक्षण
जौनपुर। स्वास्थ्य निदेशक लखनऊ डा. पुनीत कुमार अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय ेंमें पहुंचकर उन्होंने बारी बारी से ओटी से लेकर एक एक वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में कहीं कहीं गंदगी मिली तो उन्होंने नाराजगी जताया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और अस्पताल में छोटी छोटी जो कमियां हो उसे दूर करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डा. सैफ अली खान वरिष्ठï सर्जन, डा. शायनदास परामर्श दाता ने साथ साथ वार्डों में मौजूद रहे। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डाक्टरों से स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि अस्पताल से मरीजों को दवा मिलनी चाहिये। जिससे मरीजों को बाहर लेने की जरूरत न पड़े। जब तक अस्पताल में मौजूद रहे तब तक अफरा तफरी का माहौल रहा। 

ऊर्जा सचिव का जनपद दौरा शुरू

जौनपुर। केन्द्र के ऊर्जा सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा गुरूवार को जनपद में थे। दोपहर बाद जिला मुख्यालय पहुंचे ऊर्जा सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा का कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की तरफ से स्वागत किया गया। पारम्परिक स्वागत एडीएम गंगाराम और एसडीएम सदर ने माल्यार्पण कर किया। ऊर्जा सचिव ने पूरे जिला मुख्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ऊर्जा सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा को प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी स्मृति चिन्ह प्रदान किया। तीनदिन के दौरे पर आये ऊर्जा सचिव ने कर्मचारियों के साथ सभागार में बैठक की।

झूठे आश्वासन से बजारवासियों मे आक्रोश

जलालपुर। क्षेत्र के कस्बे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पूर्व प्रधान मंत्री अटलविहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रुप मे मनाने आये मछली शहर के संासद रामचरित्रर निषाद ने 25 दिसम्बर को कार्यक्रम के पूर्व बाजार वासियो तथा क्षेत्र वासियो की समस्या सुने जिसमे बजार वासियो नेे शाही पुल की रेलिंग की मरम्मत कराय जाने तथा सरकारी अस्पताल की दुब्र्यवस्था को ठीक कराये जाने परिसर मे पेय जलनिगम की टंकी लगाये जाने तथा कस्बे मे स्थित चार सौ के.बी.ए.के ट्रान्सफार्मर की जगह दुगुनी क्षमता का ट्रान्सफार्मर लगाये जाने कस्बे एवं अस्पताल के सामने गन्दे पानी के निकास हेतु नाली बनाये जाने कस्बे मे स्थित ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन के नीचे जाली लगाये जाने तथा जलालपुर कस्बे से वाराणसी तक सीटी बस चलाये जाने की मॉग किये थे जिसमे सांसद ने एक माह के अन्दर शीघ्र सिटी बस चलाये जाने का आस्वासन दिये थे।          

ड्डबैठक सात फरवरी को

जौनपुर। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एस0एन0चौधरी ने बताया कि जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति जौनपुर की बैठक 7 फरवरी को अपरान्ह 1:00 बजे कलेक्टे्रट अनुश्रवण कक्ष में कृष्ण प्रताप सिंह सांसद लोकसभा सदर व अध्यक्ष जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में आहूत की गई है। उन्होंने समस्त संबंधित से अनुरोध किया है कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं/विकास कार्यक्रमां का संक्षिप्त परिचयन तथा वर्ष 2014-15 की अद्यतन प्रगति विवरण एवं गत बैठक 28 दिसम्बर की कार्यवाही की आख्या हार्ड कापी व सी0डी0 सहित 31 जनवरी 15 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ट्रक खराब होने से आवागमन बाधित
चंदवक। स्थानीय थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित गोनौली गांव के पास एक ट्रक का एक्सल टूट गया। जिसके कारण ट्रक बीचो बीच सड़क पर खड़ी हो गयी। ट्रक के बीच सड़क पर खड़ी होने के नाते लगभग एक से डेढ़ किमी दूर तक दोनेां तरफ लंबी कतार वाहनों की लग गयी। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हुई। बीच सड़क पर ट्रक खराब होने की सूचना किसी ने थाने पर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को काफी प्रयास के बाद बीच सड़क से हटवाया। तब जाकर आगवामन शुचारू हो सका।

कीटनाशाक खाने से युवक की हालत नाजुक]

जौैनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कीटनाशक खाने से एक युवती की हालत बिगड़ गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार की 20 वर्षीया पुत्री वैशाली को परिजनों ने किसी बात को लेकर डांट फटकार लगाया था। उसी बात से वह नाराज होकर कीटनाशक खा लिया। जब उसकी हालत बिगडऩे लगी तो परिजनों ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।

शोकसभा कर दी श्रद्घांजलि

शाहगंज। स्थानीय तहसील सभागार में गुरूवार को सरपतहां क्षेत्र के बहरेनपुर गांव निवासी अधिवक्ता हरिश्चन्द्र उपाध्याय के दादा केदारनाथ के निधन पर एक शोकसभा की गयी। जिसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।
 शोकसभा में अधिवक्ता विक्रम सिंह, बचई सिंह, भारत यादव सहित अन्य लोग रहे। इसी क्रम में सिकरारा क्षेत्र के फसायलपुर गांव निवासी सभाजीत यादव प्रधान के दादा रामनाथ यादव के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी जिसमें उपस्थित लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
 शोक व्यक्त करने वालों में सभाजीत यादव, शिवशंकर शर्मा, वीरेन्द्र कुमार यादव, अर्जुन यादव, जेपी मौर्या आदि लोग मौजूद रहे। 

डिप्लोमा इंजीनियर्स के आंदोलनका दूसरा दिन

    • ग्रेड पे की मांग पर दिखाई प्रतिबद्घता

जौनपुर। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गे्रड पे मांग कर रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स ने दो दिवसीय सामूहिक अवकाश के अंतिम दिन महासंघस के समस्त घटक संघ के सदस्यों की सिंचाई विभाग नलकूप खंड में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण पर बैठक हुई। जिसमें शासन की नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएम सिंह जनपद अध्यक्ष महासंघ द्वारा किया गया तथा संचालन जनपद सचिव महासंघ द्वारा किया गया तथा ई. डीके सिंह प्रचार एवं प्रकाशन सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, चन्द्रमोहन, उमेश चन्द्र गुप्ता, देवशरण प्रसाद, बेचन मिश्रा, हरिबंशस प्रसाद, अरविन्द श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन केडी यादव जनपद सचिव ने किया।

लोक अदालतों की सूची जारी

जौनपुर। सिविल जज/ सचिव मृदुल कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय मासिक लोक अदालतों का आयोजित किया जाना है। जिसके तहत 22 फरवरी को बैक मामलें, धारा 138 एन0आई एैक्ट के अतिरिक्त अन्य सभी मामलें, 14 मार्च 2015 राजस्व, मनरेगा, भूमि अधिग्रहण वादों के अतिरिक्त अन्य सभी मामले, 11 अप्रैल श्रम एवं पारिवारिक व अन्य मामले, 09 मई मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकांए एवं वीमा दावें के प्रकरण एवं अन्य मामले, 11 जुलाई  विद्युत/जल/ टेलीफोन/जनोपयोगी विवाद व अन्य मामलें, 8 अगस्त  उपभोक्ता विवाद/कराधान प्रकरण व अन्य मामलें, 12 सितम्बर आपराधिक शमनीय वाद एवं अन्य मामलें, 10 अक्टूबर यातायात, लघु आपराधिक प्रकरण नगर पालिका विवाद एवं अन्य मामलें, नवम्बर/दिसम्बर  में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत प्रस्तावित है।

महाविद्यालय प्रशासन छात्रों से कर रहा है धनउगाही:मनीष

जौैनपुर। तिलकधारी सिंह महाविद्यालय प्रशासन महाविद्यालय के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित शताब्दी भवन के निर्माण के लिये विद्यार्थियों से जो धन उगाही कर रहा है वह असवैंधानिक है प्रति छात्र सौ रूपये की रसीदें जबरन काटी जा रही है। यह कथन है छात्र विद्यालय संघ के उपाध्यक्ष मनीष यादव का। एक बयान जारी कर उन्हें इसे गलत बताया है। इस संबंध में छात्र संघ की सहमति की बात भी बेबुनियाद है। उपाध्यक्ष मनीष यादव का कहना है कि न तो इस संबंध में महाविद्यालय प्रशासन छात्र को कोई प्रस्ताव दिया और न ही विश्वास में लिया। उन्होंने छात्रों से ऐसी सहायतार्थ रसीदों पर विद्यालय को धन देने की अपील की है। 

सड़क दुर्घटना में साले बहनोई घायल


बदलापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरी गांव के समीप मोटर सायकिल से जा रहे दो युवक पिकअप के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि विरेन्द्र गौतम पुत्र राममिलन निवासी रामपुर बदलापुर अपने बहनोई अजय पुत्र राजू ग्राम उमरी बदलापुर के साथ बाइक से जा रहा था। उमरी गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों घायल हो गये। जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।